हरदोई: सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भ्रष्टाचार के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हरदोई में बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में गुणवत्ताहीन सामग्री सप्लाई कर दी गई. कुछ लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने इस पूरे मामले की जांच कराई तो भ्रष्टाचार का मामला सामने आया. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर सर्व शिक्षा अभियान के लेखाधिकारी और कस्तूरबा गांधी विद्यालय के लेखाकार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति शासन से की है.
ये भी पढ़ें- सीतापुर: एक करोड़ की स्मैक के साथ 12 गिरफ्तार
इस बारे में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में गुणवत्ताहीन सामग्री सप्लाई की गई थी, जिसमें भ्रष्टाचार का आरोप लगा था. इस पूरे मामले की जांच कराई गई तो आरोप सत्य पाए गए. इस मामले में सर्व शिक्षा अभियान के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के लेखाकार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति शासन से की गई है.