ETV Bharat / state

हरदोई: शौचालय निर्माण में लापरवाही, 15 एडीओ पंचायत का रोका गया वेतन

हरदोई में 15 विकास खंड के एडीओ पंचायत के खिलाफ मुख्य विकास अधिकारी ने कार्रवाई की है. शौचालय निर्माण में हुई लापरवाही को देखते हुए ये कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के तहत इन सभी का वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं.

hardoi
सरकारी कार्यालय.
author img

By

Published : May 17, 2020, 9:38 AM IST

हरदोई: शौचालय निर्माण में दिलचस्पी न दिखाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने 15 एडीओ पंचायत के खिलाफ कार्रवाई की है. समीक्षा बैठक में शौचालय की प्रगति खराब पाई गई, जिसके चलते 15 विकास खंड के एडीओ पंचायत का वेतन रोकने का आदेश मुख्य विकास अधिकारी ने जारी किया है.

हरदोई जिले के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण का कार्य कराने के निर्देश जिलाधिकारी पुलकित खरे और मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने दिए थे. निर्देश के बावजूद तमाम विकासखंडों में शौचालय निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, जिसके चलते समीक्षा बैठक के दौरान लापरवाही बरतने वाले 15 सहायक विकास अधिकारियों के वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का आदेश मुख्य विकास अधिकारी ने दिया है.

इन क्षेत्रों में होना था शौचालय निर्माण
समीक्षा के दौरान बावन, बेहन्दर, अहिरोरी, बिलग्राम, हरियावां, कछौना, हरपालपुर, माधौगंज, पिहानी, शाहबाद, भरखनी, टडियावां, टोडरपुर, सुरसा और सांडी विकासखंड में शौचालय निर्माण काफी धीमा पाया गया. इस पर मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने नाराजगी जाहिर करते हुए अग्रिम आदेश तक सभी सहायक विकास अधिकारियों का वेतन रोक दिया है. साथ ही उन्हें निर्देशित किया है कि शौचालय निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण कराएं.

सिटी मजिस्ट्रेट ने दी जानकारी
सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद के सभी विकासखंड के अधिकारियों को शौचालय निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए थे. इनमें से कई विकासखंड के सहायक विकास अधिकारियों ने लापरवाही बरती है. ऐसे 15 विकास खंड के सहायक विकास अधिकारियों का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है और सभी को निर्देशित किया गया है कि शौचालय निर्माण में तेजी लाएं.

हरदोई: शौचालय निर्माण में दिलचस्पी न दिखाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने 15 एडीओ पंचायत के खिलाफ कार्रवाई की है. समीक्षा बैठक में शौचालय की प्रगति खराब पाई गई, जिसके चलते 15 विकास खंड के एडीओ पंचायत का वेतन रोकने का आदेश मुख्य विकास अधिकारी ने जारी किया है.

हरदोई जिले के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण का कार्य कराने के निर्देश जिलाधिकारी पुलकित खरे और मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने दिए थे. निर्देश के बावजूद तमाम विकासखंडों में शौचालय निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, जिसके चलते समीक्षा बैठक के दौरान लापरवाही बरतने वाले 15 सहायक विकास अधिकारियों के वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का आदेश मुख्य विकास अधिकारी ने दिया है.

इन क्षेत्रों में होना था शौचालय निर्माण
समीक्षा के दौरान बावन, बेहन्दर, अहिरोरी, बिलग्राम, हरियावां, कछौना, हरपालपुर, माधौगंज, पिहानी, शाहबाद, भरखनी, टडियावां, टोडरपुर, सुरसा और सांडी विकासखंड में शौचालय निर्माण काफी धीमा पाया गया. इस पर मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने नाराजगी जाहिर करते हुए अग्रिम आदेश तक सभी सहायक विकास अधिकारियों का वेतन रोक दिया है. साथ ही उन्हें निर्देशित किया है कि शौचालय निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण कराएं.

सिटी मजिस्ट्रेट ने दी जानकारी
सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद के सभी विकासखंड के अधिकारियों को शौचालय निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए थे. इनमें से कई विकासखंड के सहायक विकास अधिकारियों ने लापरवाही बरती है. ऐसे 15 विकास खंड के सहायक विकास अधिकारियों का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है और सभी को निर्देशित किया गया है कि शौचालय निर्माण में तेजी लाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.