हरदोई: जिले में शनिवार को पुलिस ने बैंक मित्र की हत्या का खुलाया करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मृतक अपने दोस्त की प्रेमिका से बात करता था. इसके नाराज उसके दोस्त ने बांके से काटकर उसकी हत्या कर दी. घटना जिले के कोतवाली मल्लावां क्षेत्र की है.
कोतवाली क्षेत्र के देवमन पुर गांव निवासी अमित कुमार को पुलिस ने गांव के ही बैंक मित्र पंकज की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार पंकज का शव 11 नवंबर को कौशिया गांव के पास प्राइमरी स्कूल के पीछे जंगल से बरामद हुआ था. पंकज के पास मौजूद नकदी, लैपटॉप और उसके मोबाइल फोन गायब थे. पुलिस लूट से जुड़ा मामला समझकर घटना की जांच कर रही है, लेकिन जांच में हत्या की वजह कुछ और ही सामने आई.
प्रेमिका से बात करने पर आरोपी ने की हत्या
आरोपी अमित का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह बात उसके दोस्त पंकज को भी पता थी. पंकज भी अपने दोस्त की प्रेमिका से बात करता था. इसे लेकर आरोपी ने कई बार अपने दोस्त को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना. उसके बाद आरोपी ने उसकी हत्या की योजना बनाई. आरोपी ने अपने दोस्त को बुलाकर शराब पिलाई और उसके बाद बांके से उस पर कई वारकर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया.
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि कोतवाली मल्लावां इलाके में बैंक मित्र की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है. मृतक अपने दोस्त की प्रेमिका से बात करता था. यह बात उसके दोस्त को नागवार गुजरी. इसलिए उसने धोखे से उसे बुलाकर बांके से काटकर उसकी हत्या कर दी थी और उसके पास मौजूद नकदी और अन्य सामान भी लूट लिए थे. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से नकदी सहित अन्य सामान बरामद कर लिए गए हैं.