हरदोई: जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र की एक पीड़िता आईजी के सामने पेश होने पर मजबूर हुई. दरअसल जिले के पुलिस महकमे ने उसकी सुनवाई नहीं की थी. पीड़िता का आरोप है कि उसके गांव के ही कुछ दबंगों ने उसे, उसकी बेटी और सास को बुरी तरह पीटा था. बेटी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.न
क्या था पूरा मामला
- पूरा मामला जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र का है.
- राजेश्वरी की सास और उनकी बेटी को गांव के ही दबंग लोगों ने एक हफ्ते पहले बुरी तरह पीटा था.
- इस घटना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की थी.
- यहां तक कि उनकी घायल बेटी को इलाज भी नहीं मिला था.
- हरदोई दौरे पर आइजी एस.के. भगत ने जनसमस्याओं को सुनने के लिए जनता दरबार लगाया था.
घायल बेटी को लेकर IG के दर पहुंची महिला
पीड़ित महिला अपनी घायल बेटी को लेकर आईजी एस. के. भगत के लगाए गए जनता दरबार में पहुंची. पीड़ित महिला ने आईजी के सामने अपने उपर हुए अत्याचार और अन्याय की जानकारी दी. वहीं पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की सहायता न किए जाने का आरोप भी लगाया, जिसके बाद आईजी एस.के भगत ने उसे न्याय दिलाए जाने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही उसे इलाज के लिए पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल भी भेजा.
ये भी पढ़ें:-नापाक हरकतें करने वाले पाकिस्तान ने किया सिर्फ एक पाक काम: योग गुरु बाबा रामदेव
मामले की विधिवत जांच कराई जा रही है और घायल का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
-ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी हरदोई