हरदोई: जिले की पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी हुए 42 से अधिक स्मार्ट फोन बरामद किए हैं. पुलिस सभी स्मार्टफोन असली मालिकों तक पहुंचाने में जुटी है. पुलिस की सर्विलांस टीम द्वारा बरामद किए गए स्मार्टफोन की कीमत करीब पांच लाख बताई गई है. पुलिस ने इन मोबाइल की बरामदगी के दौरान एक मोबाइल चोर को भी गिरफ्तार किया है, जो राह चलते लोगों से स्मार्टफोन छीनकर फरार हो जाता था.
पुलिस ने सूचना के बाद खोए और चोरी हुए मोबाइल को ढूंढने के लिए सर्विलांस टीम को लगाया था. पुलिस की टीम ने इन स्मार्टफोन की बरामदगी के दौरान कोतवाली शहर के सनी कंजड नाम के एक युवक को भी गिरफ्तार किया है, जो लोगों के मोबाइल छीनकर फरार हो जाता था.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: यूपीपीसीएल घोटाले में अभिनव गुप्ता गिरफ्तार
सर्विलांस टीम ने काफी मेहनत के बाद 42 खोए और चोरी हुए स्मार्टफोन को बरामद करके उनके मालिकों को बुलाकर सौंपने का काम शुरू कर दिया है. इनमें से कुछ मोबाइल काफी महंगे भी हैं. पुलिस के मुताबिक बरामद किए गए सभी स्मार्टफोन की कीमत 5 लाख 26 हजार रुपये से ऊपर की बताई गई है. फिलहाल पुलिस ने मोबाइल छीनकर फरार हो जाने वाले गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है. साथ ही मोबाइल मालिकों तक उनके मोबाइल पहुंचाने में जुटी है.
42 खोए और चोरी हुए स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं, जिसके लिए सर्विलांस टीम को लगाया गया था. इनकी कीमत 5 लाख 26 हजार रुपये से ऊपर है. साथ ही एक मोबाइल फोन लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है, जो लोगों के मोबाइल लूटकर फरार हो जाता था.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक