ETV Bharat / state

हरदोई: इलाज कराने आया युवक तालाब में कूदा, नहीं हो सकी तलाश

यूपी के हरदोई में बीती देर रात जिला अस्पताल में इलाज कराने आया एक युवक तालाब में कूद गया. आनन फानन जिला अस्पताल में तमाम पुलिस अधिकारियों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गयी. जेसीबी और पोकलैंड मशीन से मरीज को खोजने की कोशिश की गई, लेकिन उसकी खोजबीन नहीं की जा सकी.

etv bharat
पुलिस.
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 12:52 PM IST

हरदोई: जिले में बीती देर रात जिला अस्पताल में इलाज कराने आया एक युवक तालाब में कूद गया. आनन फानन जिला अस्पताल में तमाम पुलिस अधिकारियों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गयी. जेसीबी और पोकलैंड मशीन से मरीज को खोजने की कोशिश की गई, लेकिन उसकी खोजबीन नहीं की जा सकी. बताया जा रहा है कि युवक सड़क हादसे में घायल होकर आया था और नशे की स्थिति में था.

मामला हरदोई के जिला चिकित्सालय का है. जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित तालाब में लोगों ने एक युवक को कूदते देखा, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की. जेसीबी मशीन और पोकलैंड की भी मदद ली गई. कई घंटों की खोजबीन के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगा. अंधेरा होने और तालाब अधिक गहरा होने के कारण युवक की खोजबीन नहीं की जा सकी.

बताया जा रहा है कि अस्पताल की इमरजेंसी कक्ष में टडियावा थाना क्षेत्र के थमरवा का रहने वाला राजू कश्यप हादसे में घायल होकर आया था. इलाज के दौरान वह भागकर तालाब की ओर गया था. लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शराब के नशे में रज्जू ही तालाब में कूदा होगा. सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि जिला अस्पताल में इलाज कराने आए युवक के तालाब में कूदने की सूचना मिली थी. जेसीबी और पोकलैंड को बुलाकर युवक की खोजबीन की गई.

हरदोई: जिले में बीती देर रात जिला अस्पताल में इलाज कराने आया एक युवक तालाब में कूद गया. आनन फानन जिला अस्पताल में तमाम पुलिस अधिकारियों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गयी. जेसीबी और पोकलैंड मशीन से मरीज को खोजने की कोशिश की गई, लेकिन उसकी खोजबीन नहीं की जा सकी. बताया जा रहा है कि युवक सड़क हादसे में घायल होकर आया था और नशे की स्थिति में था.

मामला हरदोई के जिला चिकित्सालय का है. जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित तालाब में लोगों ने एक युवक को कूदते देखा, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की. जेसीबी मशीन और पोकलैंड की भी मदद ली गई. कई घंटों की खोजबीन के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगा. अंधेरा होने और तालाब अधिक गहरा होने के कारण युवक की खोजबीन नहीं की जा सकी.

बताया जा रहा है कि अस्पताल की इमरजेंसी कक्ष में टडियावा थाना क्षेत्र के थमरवा का रहने वाला राजू कश्यप हादसे में घायल होकर आया था. इलाज के दौरान वह भागकर तालाब की ओर गया था. लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शराब के नशे में रज्जू ही तालाब में कूदा होगा. सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि जिला अस्पताल में इलाज कराने आए युवक के तालाब में कूदने की सूचना मिली थी. जेसीबी और पोकलैंड को बुलाकर युवक की खोजबीन की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.