हरदोई: जिले में गुरुवार को गंगा यात्रा का स्वागत सत्कार बड़ी ही धूमधाम से किया गया.आयोजन की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने की और लोगों को गंगा की अविरलता और स्वच्छता को बरकरार रखने का संदेश दिया. साथ ही हरदोई के राजघाट पर पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया जा रहा है.
गंगा यात्रा में शामिल हुए लाखों श्रद्धालु
जिले में गुरुवार को आयोजित हुए गंगा मेले को जिले के 17 राजस्व गंगा गांवों में आयोजित किया गया, जिसमें बिलग्राम के राजघाट पर गंगा यात्रा का स्वागत बड़ी ही धूमधाम से किया गया. स्वागत के बाद बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री मौजूद सतीश महाना ने भव्य गंगा आरती को सम्पन्न कराया. आरती में जिले के जिम्मेदार और जनप्रतिधियों के साथ ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु भी शामिल रहे.
गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने की अपील
जिले में हो रहे इस गंगा यात्रा को ऐतिहासिक बताया जा रहा है. बिलग्राम में मौजूद राजघाट पर आज से पूर्व कभी भी इतने बड़े मेले और यात्रा का आयोजन नहीं किया गया. वहीं जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जिले के 17 गंगा गांवों में आयोजित होने वाले गंगा मेलों को ऐतिहासिक करार दिया. उन्होंने कहा कि इस गंगा यात्रा के माध्यम से लोगों को गंगा की अविरलता, स्वच्छता और निर्मलता बरकरार रखने की अपील की गई.
गंगा यात्रा के उद्देश्य से लोगों को अवगत कराया गया
इस आयोजन में तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी प्रस्तुत किया गया. वहीं सरकार के चलाई जा रही तमाम योजनाओं का प्रचार प्रसार भी होर्डिंगों के माध्यम से किया गया. इन योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों को सम्मानित भी किया गया. गंगा यात्रा के उद्देश्य से जिम्मेदारों ने लोगों को अवगत कराया. साथ ही कल्पवास केंद्रों में आए लोगों के साथ अन्य लोगों को भी गंगा यात्रा के मूल उद्देश्य की जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: गंगा यात्रा को लेकर जनपदवासियों में बढ़ी उत्सुकता