ETV Bharat / state

हरदोई: आखिर क्यों मतदाताओं के लिए मिसाल बने 85 वर्षीय नरेंद्र

हरदोई के मंगली पुरवा इलाके के निवासी 85 वर्षीय नरेंद्र सिंह जिले के अन्य मतदाताओं के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं. नरेंद्र के परिजन उन्हें उनके ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ई-रिक्शे पर मतदान केंद्र ले गए, जहां पर उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

मतदाताओं के लिए मिसाल बने 85 वर्षीय नरेंद्र.
author img

By

Published : May 5, 2019, 4:17 AM IST

हरदोई: जिले में मतदान करने के लिए वैसे तो तमाम बुजुर्ग, विकलांग और बीमार लोग मतदान केंद्रों पर देखने को मिले, लेकिन जिले के 85 वर्षीय नरेंद्र घर वालों से लड़-झगड़ कर मतदान करने पहुंचे. नरेंद्र ने मतदान न करने वाले लोगों को चुनाव की अहमियत बताते हुए उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने की सलाह दी. वह विकास करने वाली सरकार चाहते हैं इसीलिए उन्होंने इस अवस्था में भी मतदान किया.

मतदाताओं के लिए मिसाल बने 85 वर्षीय नरेंद्र.
  • मंगली पुरवा इलाके के निवासी नरेंद्र सिंह मतदाताओं के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं.
  • नरेंद्र ने अपने परिजनों से लड़-झगड़ कर उन्हें मनाया और मतदान करने पहुंचे.
  • नरेंद्र के परिजन उन्हें उनके ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ई-रिक्शे पर मतदान केंद्र ले गए.
  • नरेंद्र के दोनों फेंफड़े बेकार हो चुके हैं. परिजनों के मुताबिक डॉक्टरों ने तो जवाब दे दिया था.
  • डेढ़ वर्ष से नरेंद्र ऑक्सीजन सिलेंडर के जरिये जिंदा हैं.

हम देश का विकास चाहते हैं. नेता धर्म और जाति की राजनीति में लगे हैं. नरेंद्र ने उन मतदाताओं को भी संदेश दिया जो मतदान करने ही नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग अपने मत की अहमियत को समझें. हमारे मतदान करने से ही देश आगे बढ़ेगा और विकास संभव हो सकेगा.
- बुजुर्ग मतदाता , नरेंद्र सिंह राणा

हरदोई: जिले में मतदान करने के लिए वैसे तो तमाम बुजुर्ग, विकलांग और बीमार लोग मतदान केंद्रों पर देखने को मिले, लेकिन जिले के 85 वर्षीय नरेंद्र घर वालों से लड़-झगड़ कर मतदान करने पहुंचे. नरेंद्र ने मतदान न करने वाले लोगों को चुनाव की अहमियत बताते हुए उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने की सलाह दी. वह विकास करने वाली सरकार चाहते हैं इसीलिए उन्होंने इस अवस्था में भी मतदान किया.

मतदाताओं के लिए मिसाल बने 85 वर्षीय नरेंद्र.
  • मंगली पुरवा इलाके के निवासी नरेंद्र सिंह मतदाताओं के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं.
  • नरेंद्र ने अपने परिजनों से लड़-झगड़ कर उन्हें मनाया और मतदान करने पहुंचे.
  • नरेंद्र के परिजन उन्हें उनके ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ई-रिक्शे पर मतदान केंद्र ले गए.
  • नरेंद्र के दोनों फेंफड़े बेकार हो चुके हैं. परिजनों के मुताबिक डॉक्टरों ने तो जवाब दे दिया था.
  • डेढ़ वर्ष से नरेंद्र ऑक्सीजन सिलेंडर के जरिये जिंदा हैं.

हम देश का विकास चाहते हैं. नेता धर्म और जाति की राजनीति में लगे हैं. नरेंद्र ने उन मतदाताओं को भी संदेश दिया जो मतदान करने ही नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग अपने मत की अहमियत को समझें. हमारे मतदान करने से ही देश आगे बढ़ेगा और विकास संभव हो सकेगा.
- बुजुर्ग मतदाता , नरेंद्र सिंह राणा

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर----हरदोई जिले में बीती 29 अप्रैल को मतदान करने के लिए वैसे तो तमाम बुजुर्ग, विकलांग और बीमार लोग मतदान केंद्रों पर देखने को मिले।लेकिन बात चौकाने वाली तब हो जाती है जब ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए हुए ही कोई मतदान करने जा पहुंचे।हम बात कर रहे हैं हरदोई के 85 वर्षीय नरेंद्र की जो सोमवार को घर वालों से लड़ झगड़ कर मतदान करने पहुंचे। नरेंद्र ने मतदान न करने वाले लोगों को मत की एहमियत बताते हुए उन्हें मताधिकार का प्रयोग किये जाने की सलाह दी।तो विकास की सरकार सत्ता में आने की आशा नरेंद्र रकहे रहे हैं, इसी लिए ऐसी अवस्था मे वे मतदान करने पहुंचे।


Body:वीओ--1--इस दौरान चुनाव के एक दिन बाद हरदोई जिले के राजनीतिक दलों के लोग नहीं बल्कि कुछ ऐसे मतदाता सुर्खियों में हैं जो कुछ देर सही से बैठने में भी सक्षम नहीं हैं, लेकिन अपने मत की एहमियत को वे बखूबी समझते हैं।हालांकि इस बार जिला प्रशासन ने भी मतदान फीसद को बढ़ाए जाने को लेकर तमाम प्रयास किये थे, तो ऐसे मतदाताओं को बूथों पर देख जिला प्रशासन की मेहनत का असर जरूर दिखाई दिया।वहीं इस बार का मतदान फीसद भी पुर्व से 2 फीसदी बढ़ा निकला।इस बार करीब 58 फीसदी मतदान जिले में हुआ।हम बात कर रहे हैं हरदोई जिले के मंगली पुरवा इलाके के निवासी नरेंद्र सिंह की जो कि जिले के अन्य मतदाताओं के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं और उन्हें एक सकारात्मक संदेश भी दे रहे हैं।कल 29 अप्रैल को नरेंद्र ने अपने घर वालों से लड़ झगड़ कर उन्हें मनाया और मतदान करने पहुंचे।नरेंद्र के परिजन उन्हें उनके ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ई रिक्शे पर बैठाल कर मतदान केंद्र तक ले गए और वोट डलवाया।

वीओ--2--तस्वीरों में दिख रहा ये मतदाता करीब 85 वर्ष का है और पिछले डेढ़ वर्षों से ऑक्सीजन सिलेंडर की दम पर अपना जीवन व्यतीत कर रहा है।दरअसल नरेंद्र के दोनों फेफड़े बेकार हो चुके हैं और नरेंद्र अस्थमा से ग्रसित हैं।परिजनों ने जानकारी दी कि डॉक्टरों ने तो जवाब दे दिया था लेकिन डेढ़ वर्षों ईश्वरीय कृपा के चलते वे ऑक्सीजन सिलेंडर के जरिये जिंदा हैं।वहीं ऐसी अवस्था मे आम व्यक्ति हतोत्साहित हो जाता है।लेकिन नरेंद्र ने 29 अप्रैल को अपने परिजनों से मतदान करने की ज़िद की।जिस पर सभी उन्हें मन कर दिया और उनकी स्थिति और स्वास्थ्य सही न होने की बात कही।इस पर नरेंद्र सबसे झगड़ने लगे और मतदान कराए जाने के लिए ले चलने की मांग करने लगे।इस पर नरेंद्र के लिए बड़े सिलेंडर की जगह छोटा सिलेंडर मंगवाया और उनकी पत्नी, बेटे व पोते ने उन्हें ई रिक्शे पर बैठाल कर सिकन्दर रखा व मतदान करने पहुंच गए।बूथ पर ऑक्सिज पाइप लगाए व सिलेंडर साथ मे लिए नरेंद्र को देख कर सभी मतदाता भौचक्के से रह गये।

वीओ--3--वहीं नरेंद्र से उनके मतदान करने जाने की वजह पूछने पर उन्होंने कहा कि वे देश का विकास चाहते हैं।लेकिन नेता धर्म और जाति की राजनीति करने में लगे हुए है।कहा कि वे धर्म और जाति से परे होने वाली सरकार की अपेक्षा कर रहे हैं।वहीं उन मतदाताओं को भी नरेंद्र ने संदेश दिया जो मतदान करने ही नहीं पहुंचे, कहा कि ऐसे लोग अपने मत की एहमियत को समझे, हमारे मतदान करने से ही देश आगे बढ़ेगा और विकास सम्भव हो सकेगा।कहा कि लोगों को बढ़ चढ़ कर चुनावी पर्व का हिस्सा बनना चाहिए।सुनिए उन्ही की जुबानी।

विसुअल
बाईट--नरेंद्र सिंह राणा--मतदाता


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.