हरदोई: कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते भूख से पीड़ितों को भोजन की समस्या न हो और कोरोना महामारी से निजात मिले इसके लिए अब बच्चे भी सामने आ रहे हैं. जिले की 5 साल की एक बालिका ने अपनी रुपयों की गुल्लक फोड़कर थाना प्रभारी को दान की है, जिससे कोरोना वायरस के चलते भूखे लोगों की मदद की जा सके.
दरअसल, कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में 5 साल की बालिका ने पैसों को दान कर एक मिसाल पेश की है. जिले के विकासखंड भरावन के पिपरी नरायणपुर गांव के रहने वाले ज्ञानेंद्र सिंह की 5 वर्षीय बेटी आराध्या ने गुल्लक में रखे 778 रुपये, अतरौली थाना प्रभारी को महामारी से निजात दिलाने के लिए दान किए हैं.
अपने परिजनों के साथ थाना अतरौली पहुंची आराध्या ने थाना प्रभारी संतोष तिवारी को गुल्लक में इकट्ठा किए गए अपने बचत के रुपये दिए हैं, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके और भूखे लोगों की मदद की जा सके.