हरदोईः जिले में एक राइस मिलर के साथ 33 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. आरोप है कि चावल आपूर्ति के लिए एक फर्म से उनका सौदा तय हुआ था. फर्म के कहने पर आरटीजीएस के जरिए उन्होंने तीन बार में कुल 33 लाख रुपए की धनराशि फर्म के खाते में भेज दी लेकिन उन्हें चावल आपूर्ति नहीं की गई. कई बार कहने के बावजूद भी फर्म के लोगों के द्वारा टालमटोल की जाती रही. लिहाजा राइस मिलर ने बिहार की चावल आपूर्ति फर्म के पांच लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया है.
आरटीजीएस के जरिए भेजी रकम
कस्बा शाहाबाद में नगर स्थित सीआर इंडस्ट्रीज राइस मिल के मालिक रजत गुप्ता ने पुलिस से 33 लाख रुपये की ठगी की शिकायत की है. रजत ने तहरीर में आरोप लगाया कि दिसंबर माह में चावल आपूर्ति के लिए उनकी बिहार के सूरजपुर में स्थित लक्ष्मी ट्रेडिंग नाम की फर्म के संचालक सुनील कुमार व उसके साथियों से बात हुई थीं. उनके बीच सौदा तय होने के बाद 28 दिसंबर को उन्होंने 12 लाख, छह जनवरी को 10 लाख और 12 जनवरी को 11 लाख रुपये बैंक में आरटीजीएस के माध्यम से फर्म के संचालक के खाते में भेजे थे.
रकम वापस करने से किया मना
रजत ने बताया कि रुपये भेजे जाने के बाद भी इन लोगों ने माल की सप्लाई नहीं की. इस दौरान कई बार उनसे चावल आपूर्ति के लिए कहा गया. आपूर्ति न करने पर उनसे रुपये वापस करने को कहा गया, लेकिन आपूर्तिकर्ता फर्म के लोगों ने रुपए वापस करने से मना कर दिया. पीड़ित राइस मिलर ने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की.
पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस
शिकायत के आधार पर स्थानीय पुलिस ने सूरजपुर बिहार के सुनील कुमार उर्फ पिंटू, अनिल कुमार गुप्ता, संतोष गुप्ता, अर्चना व रेखा के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. तहरीर पर पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि कोतवाली शाहाबाद में राइस मिलर रजत गुप्ता ने तहरीर दी है कि, उनके साथ 33 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है. उनका एक आपूर्तिकर्ता फर्म के साथ चावल सप्लाई का सौदा हुआ था. फर्म ने उनसे 33 लाख रुपए भी लेने का बाद भी आपूर्ति नहीं की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.