हरदोई: जिले में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, 25 हजार के इनामी शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. इनामी अपराधी अपने साथियों के साथ मिलकर सवारियों को गाड़ी में बिठाकर लूट की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस पिछले कई दिनों से आरोपी की तलाश में थी. पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.
हरदोई जिले की कोतवाली देहात थाना इलाके की पुलिस ने कन्नौज जिले के थाना तिर्वा के बलनपुर गांव के रहने वाले 25 हजार के इनामी भारत उर्फ विवेक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश अपने गैंग के 8 सदस्यों के साथ लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था. 22 मई को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के लखनऊ रोड पर चौपहिया वाहन में सवारियों को बिठाने के बहाने लूटपाट के मामले में पुलिस ने इसके कुछ साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि भारत इस मामले में फरार चल रहा था. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए इस पर 25 हजार का इनाम रखा था. आरोपी को कोतवाली क्षेत्र के कौंढा गांव के पास से पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. शातिर अपराधी के खिलाफ हरदोई और कन्नौज जनपद में 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
कोतवाली देहात थाना पुलिस ने 25 हजार के एक इनामी शातिर अपराधी भारत उर्फ विवेक को गिरफ्तार किया है. यह मूल रूप से कन्नौज जिले का रहने वाला है. इनका 8 लोगों का गैंग है. गिरफ्तार आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजा जा रहा है.
-अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक
इसे भी पढे़ं- CISF को मिली भारत बायोटेक परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी