हरदोई: जिले की पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पशु लुटेरे गैंग का सरगना मेहंदी उर्फ रिजवान था. पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कोतवाली मल्लावां पुलिस और सीओ बिलग्राम को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए शाबाशी दी.
दरअसल, कोतवाली मल्लावां पुलिस ने एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के घुमरी गांव के रहने वाले पशु लुटेरे गैंग के सरगना मेहंदी उर्फ रिजवान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बता दें कि दो माह पूर्व जनपद में हुई पशु लूट की घटनाओं को लेकर पुलिस के द्वारा चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने एटा जिले के रहने वाले इस गैंग के पांच सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि गिरोह का सरगना मेहंदी उर्फ रिजवान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.
पुलिस ने रिजवान की गिरफ्तारी के लिए इस पर 25 हजार का इनाम रखा था. पुलिस को मुखबिर के जरिए रिजवान के कस्बा मल्लावां आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाया और रिजवान की घेराबंदी कर इसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पशु लूट गैंग के सरगना रिजवान को अब पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुटी है. पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कोतवाली मल्लावां पुलिस और सीओ बिलग्राम को शातिर इनामी अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर शाबाशी दी.
मल्लावां पुलिस ने एटा जिले के रहने वाले 25 हजार के इनामी शातिर अपराधी मेहंदी उर्फ रिजवान को गिरफ्तार किया है. यह पशु लूट के मामले में फरार चल रहा था. इसके कई साथियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि यह पुलिस को चकमा देकर काफी दिनों से फरार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर कोतवाली मल्लावां पुलिस ने इसको गिरफ्तार कर लिया.
-अनुराग वत्स, पुलिस अधीक्षक