ETV Bharat / state

UP ATS की बड़ी कार्रवाई, खालिस्तानी आतंकियों को हथियार सप्लाई करने वाला हापुड़ से गिरफ्तार - हापुड़ में आतंकवादियों को हथियारों की आपूर्ति करने वाला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में यूपी एटीएस ने एक पत्थर शोरूम में छापेमारी कर हथियार तस्कर और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. इन दोनों को पूछताछ के लिए एटीएस टीम नोएडा लेकर गई है. गिरफ्तार युवक खालिस्तानी आतंकवादियों को हथियारों की सप्लाई करता था. पंजाब पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी.

etv bharat
हथियार तस्कर जावेद को एटीएस ने किया गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 8:50 PM IST

हापुड़: जनपद में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यूपी एटीएस ने स्थानीय पुलिस के साथ एक पत्थर कारोबारी के शोरूम को चारों तरफ से घेर लिया और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. एटीएस के अनुसार दोनों आरोपी खालिस्तानी आतंकवादियों को हथियारों की सप्लाई करते थे. गिरफ्तार जावेद मूल रूप से मेरठ जिले के थाना किठौर क्षेत्र के राधना गांव का रहने वाला है.

हथियार तस्कर जावेद को एटीएस ने किया गिरफ्तार.

थाना देहात क्षेत्र के पत्थर व्यवसायी के यहां हथियार तस्कर और आतंकी गतिविधियों में शामिल जावेद के होने की लोकेशन एटीएस को मिली थी. इसके बाद एटीएस और स्थानीय पुलिस ने व्यवसायी के शोरूम को चारों ओर से घेर लिया, जिसकी भनक जावेद को लग गई और वह शोरूम के एक कमरे में छिप गया. घंटों चली जांच पड़ताल के बाद एटीएस ने जावेद और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. एटीएस ने दोनों के पास से अवैध हथियार सहित कई महत्वपूर्ण चीजें बरामद की है. आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए एटीएस उन्हें नोएडा लेकर चली गई.

आरएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक की हत्या के लिए सप्लाई किए थे हथियार

पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ बताया कि उसने लुधियाना में आरएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक रविंद्र गोसाई की हत्या के लिए हथियार सप्लाई किए थे. गौरतलब है कि अक्टूबर 2016 में लुधियाना में रविंद्र गोसाई की हत्या कर दी गई थी. इस घटना की जांच एनआईए कर रही थी. एक साल पहले जब एनआईए और एटीएस की टीम राधना गांव पहुंची थी. तब इन पर भी हमला हुआ था.

पंजाब पुलिस को काफी दिनों से थी जावेद की तलाश

एटीएस के अपर महानिदेशक ध्रुवकांत ठाकुर ने बताया कि हथियारों की तस्करी के मामले में पंजाब पुलिस को जावेद की काफी दिनों से तलाश थी. एटीएस के सूत्रों के मुताबिक टीम ने जावेद की गिरफ्तारी की सूचना पंजाब पुलिस को दे दी है. जल्द ही पंजाब पुलिस की एक टीम लखनऊ पहुंचकर जावेद को अपने साथ ले जाएगी. दरअसल यूपी एटीएस को अमृतसर के एक विशेष प्रकोष्ठ ने खुफिया सूचना दी थी, जिसके आधार पर जावेद की गिरफ्तारी हुई है. फिलहाल पुलिस आरोपी जावेद से पूछताछ कर रही है.

हापुड़: जनपद में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यूपी एटीएस ने स्थानीय पुलिस के साथ एक पत्थर कारोबारी के शोरूम को चारों तरफ से घेर लिया और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. एटीएस के अनुसार दोनों आरोपी खालिस्तानी आतंकवादियों को हथियारों की सप्लाई करते थे. गिरफ्तार जावेद मूल रूप से मेरठ जिले के थाना किठौर क्षेत्र के राधना गांव का रहने वाला है.

हथियार तस्कर जावेद को एटीएस ने किया गिरफ्तार.

थाना देहात क्षेत्र के पत्थर व्यवसायी के यहां हथियार तस्कर और आतंकी गतिविधियों में शामिल जावेद के होने की लोकेशन एटीएस को मिली थी. इसके बाद एटीएस और स्थानीय पुलिस ने व्यवसायी के शोरूम को चारों ओर से घेर लिया, जिसकी भनक जावेद को लग गई और वह शोरूम के एक कमरे में छिप गया. घंटों चली जांच पड़ताल के बाद एटीएस ने जावेद और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. एटीएस ने दोनों के पास से अवैध हथियार सहित कई महत्वपूर्ण चीजें बरामद की है. आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए एटीएस उन्हें नोएडा लेकर चली गई.

आरएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक की हत्या के लिए सप्लाई किए थे हथियार

पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ बताया कि उसने लुधियाना में आरएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक रविंद्र गोसाई की हत्या के लिए हथियार सप्लाई किए थे. गौरतलब है कि अक्टूबर 2016 में लुधियाना में रविंद्र गोसाई की हत्या कर दी गई थी. इस घटना की जांच एनआईए कर रही थी. एक साल पहले जब एनआईए और एटीएस की टीम राधना गांव पहुंची थी. तब इन पर भी हमला हुआ था.

पंजाब पुलिस को काफी दिनों से थी जावेद की तलाश

एटीएस के अपर महानिदेशक ध्रुवकांत ठाकुर ने बताया कि हथियारों की तस्करी के मामले में पंजाब पुलिस को जावेद की काफी दिनों से तलाश थी. एटीएस के सूत्रों के मुताबिक टीम ने जावेद की गिरफ्तारी की सूचना पंजाब पुलिस को दे दी है. जल्द ही पंजाब पुलिस की एक टीम लखनऊ पहुंचकर जावेद को अपने साथ ले जाएगी. दरअसल यूपी एटीएस को अमृतसर के एक विशेष प्रकोष्ठ ने खुफिया सूचना दी थी, जिसके आधार पर जावेद की गिरफ्तारी हुई है. फिलहाल पुलिस आरोपी जावेद से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jun 7, 2020, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.