ETV Bharat / state

जिन्होंने दंगा कराया सपा ने उन्हीं को दे दिया टिकट : सीएम योगी - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीति चरम पर है. प्रदेश भर में नेताओं का दौड़-भाग जारी है. वोट के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को हापुड़ पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा.

सीएम योगी
सीएम योगी
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 8:03 AM IST

हापुड़: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश भर में नेताओं का दौड़-भाग जारी है. शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ गढ़ विधानसभा के भदस्याना गांव में पहुंचे. यहां पर योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के गढ़ विधानसभा प्रत्याशी हरेंद्र चौधरी के समर्थन में सभा को संबोधित किया. उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाना बनाते हुए कहा कि हम 2017 से पहले आते थे तो लोगों की शिकायत आती थी कि हमारी बेटी छेड़खानी के कारण स्कूल नहीं जा पा रही है. कैराना से पलायन हो जाता है. मुजफ्फरनगर में भयंकर दंगे हो जाते हैं.

सीएम योगी ने कहा कि यह लोग फिर से उन्हीं दंगों की आग में प्रदेश को झोंकने का हिस्सा बनाना चाहते हैं. यह लोग फिर यहां से पलायन कराना चाहते हैं, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में पलायन नहीं होता है. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी विकास की सोच ही नहीं थी. उनके लिए विकास का मुद्दा चाचा-भतीजे के विकास का था.

सीएम योगी की सभा.

उन्होंने कहा कि अब अपराधियों को बुलडोजर चलाकर नेस्तनाबूद किया जाता है. अब अपराधियों के संरक्षकों के घर पर कर्फ्यू लगता है. सीएम योगी ने कहा कि गरीब भूख से मरता था, नौजवान पलायन करता था, बेटी स्कूल नहीं जा सकती थी और भय का वातावरण था. उन्होंने कहा कि पहले कोई निवेश करने नहीं आता था. पिछली सरकार का वार्षिक बजट 2 लाख करोड़ का था. हमारी सरकार ने दो लाख करोड़ तो किसानों के खाते में डाल दिए.

सीएम योगी की सभा.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कैराना से पलायन कराया था, समाजवादी पार्टी ने उन लोगों को वहां से प्रत्याशी बनाया है. जिन लोगों ने सहारनपुर में सिख विरोधी दंगा कराया था, उन लोगों को समाजवादी पार्टी के मुखिया गले से लगाते हैं. हमारी सरकार ने विकास कराया है और सुरक्षा दी है. कोरोना को पूरी तरह से नियंत्रित करके रखा है. सीएम योगी ने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि थानों का संचालन कोई हिस्ट्रीशीटर न करें, अपराधों पर अंकुश लगा रहे, बेटियां सुरक्षित रहें, अन्नदाता किसानों को सम्मान मिलता रहे और दंगाइयों व पेशेवर अपराधियों के घरों पर सरकारी बुलडोजर इसी तरह चलता रहे तो भारतीय जनता पार्टी को वोट करें.

यह भी पढ़ें: जाटलैंड में गरजे अखिलेश, कहा - 'भाजपा के हालात कैसे हैं, न्यौता देना पड़ रहा है'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्तमान बीजेपी विधायक कमल मलिक का नाम लेकर उनकी प्रशंसा की. बीजेपी ने वर्तमान विधायक कमल मलिक का टिकट काटकर हरेंद्र चौधरी को गढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कमल मलिक जब तक विधायक हैं, तब तक यहां की जनता हरेंद्र चौधरी को भारी बहुमत देकर विधायक नहीं चुनती है. कमल मलिक मेहनती और कर्मठ बीजेपी कार्यकर्ता हैं. उन्होंने अपना पूरा समर्थन हरेंद्र मलिक को दिया है. इसके लिए उनका पूरा सम्मान किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हापुड़: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश भर में नेताओं का दौड़-भाग जारी है. शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ गढ़ विधानसभा के भदस्याना गांव में पहुंचे. यहां पर योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के गढ़ विधानसभा प्रत्याशी हरेंद्र चौधरी के समर्थन में सभा को संबोधित किया. उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाना बनाते हुए कहा कि हम 2017 से पहले आते थे तो लोगों की शिकायत आती थी कि हमारी बेटी छेड़खानी के कारण स्कूल नहीं जा पा रही है. कैराना से पलायन हो जाता है. मुजफ्फरनगर में भयंकर दंगे हो जाते हैं.

सीएम योगी ने कहा कि यह लोग फिर से उन्हीं दंगों की आग में प्रदेश को झोंकने का हिस्सा बनाना चाहते हैं. यह लोग फिर यहां से पलायन कराना चाहते हैं, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में पलायन नहीं होता है. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी विकास की सोच ही नहीं थी. उनके लिए विकास का मुद्दा चाचा-भतीजे के विकास का था.

सीएम योगी की सभा.

उन्होंने कहा कि अब अपराधियों को बुलडोजर चलाकर नेस्तनाबूद किया जाता है. अब अपराधियों के संरक्षकों के घर पर कर्फ्यू लगता है. सीएम योगी ने कहा कि गरीब भूख से मरता था, नौजवान पलायन करता था, बेटी स्कूल नहीं जा सकती थी और भय का वातावरण था. उन्होंने कहा कि पहले कोई निवेश करने नहीं आता था. पिछली सरकार का वार्षिक बजट 2 लाख करोड़ का था. हमारी सरकार ने दो लाख करोड़ तो किसानों के खाते में डाल दिए.

सीएम योगी की सभा.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कैराना से पलायन कराया था, समाजवादी पार्टी ने उन लोगों को वहां से प्रत्याशी बनाया है. जिन लोगों ने सहारनपुर में सिख विरोधी दंगा कराया था, उन लोगों को समाजवादी पार्टी के मुखिया गले से लगाते हैं. हमारी सरकार ने विकास कराया है और सुरक्षा दी है. कोरोना को पूरी तरह से नियंत्रित करके रखा है. सीएम योगी ने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि थानों का संचालन कोई हिस्ट्रीशीटर न करें, अपराधों पर अंकुश लगा रहे, बेटियां सुरक्षित रहें, अन्नदाता किसानों को सम्मान मिलता रहे और दंगाइयों व पेशेवर अपराधियों के घरों पर सरकारी बुलडोजर इसी तरह चलता रहे तो भारतीय जनता पार्टी को वोट करें.

यह भी पढ़ें: जाटलैंड में गरजे अखिलेश, कहा - 'भाजपा के हालात कैसे हैं, न्यौता देना पड़ रहा है'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्तमान बीजेपी विधायक कमल मलिक का नाम लेकर उनकी प्रशंसा की. बीजेपी ने वर्तमान विधायक कमल मलिक का टिकट काटकर हरेंद्र चौधरी को गढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कमल मलिक जब तक विधायक हैं, तब तक यहां की जनता हरेंद्र चौधरी को भारी बहुमत देकर विधायक नहीं चुनती है. कमल मलिक मेहनती और कर्मठ बीजेपी कार्यकर्ता हैं. उन्होंने अपना पूरा समर्थन हरेंद्र मलिक को दिया है. इसके लिए उनका पूरा सम्मान किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.