ETV Bharat / state

कब्र खोदकर दो महिलाओं के सिर ले भागे, तांत्रिक क्रिया का शक - हापुड़ समाचार

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. पिलखुआ के एक कब्रिस्तान में शवों को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, दो महिलाओं के शवों से सिर भी गायब कर दिए गए हैं.

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 11:06 PM IST

हापुड़ : इंसान तो इंसान, अब मुर्दे भी सुरक्षित नहीं हैं. लगता है कि उत्तर प्रदेश में लोगों को मरने के बाद भी सुकून नहीं है. हापुड़ के एक कब्रिस्तान से जो तस्वीरें सामने आई हैं उसने मुर्दों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कब्रिस्तान में कई कब्रों को नुकसान पहुंचाया गया है. इतना ही नहीं, कई शवों के सिर गायब पाए गए. जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया.

वीडियो रिपोर्ट

हापुड़ जिले के पिलखुआ कोतवाली इलाके के डहुरी गांव का मामला है. गांव में एक कब्रिस्तान है और इसी कब्रिस्तान की चार कब्रों के क्षतिग्रस्त मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. दो महिला शवों के सिर भी गायब मिले. दो कब्रों के शव को क्षतिग्रस्त पाए गए. मामले की सूचना मिलते ही कब्रिस्तान में लोगों की भीड़ जुट गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी कब्रिस्तान पहुंच गई. सभी के मन में एक ही सवाल था कि कौन कब्रों को खोदकर शवों को क्षतिग्रस्त कर रहा है.

मामले की जांच करती पुलिस
मामले की जांच करती पुलिस

स्थानीय लोगों में चर्चा है कि तंत्र-मंत्र की वजह से कब्रों को खोदा गया होगा. तांत्रिक क्रिया में इस्तेमाल के लिए महिला शवों के सिर को गायब किए जाने की आशंका भी जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही पता चलेगा कि कब्रों को खोदकर शवों के साथ छेड़छाड़ कौन कर रहा है.

हापुड़ : इंसान तो इंसान, अब मुर्दे भी सुरक्षित नहीं हैं. लगता है कि उत्तर प्रदेश में लोगों को मरने के बाद भी सुकून नहीं है. हापुड़ के एक कब्रिस्तान से जो तस्वीरें सामने आई हैं उसने मुर्दों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कब्रिस्तान में कई कब्रों को नुकसान पहुंचाया गया है. इतना ही नहीं, कई शवों के सिर गायब पाए गए. जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया.

वीडियो रिपोर्ट

हापुड़ जिले के पिलखुआ कोतवाली इलाके के डहुरी गांव का मामला है. गांव में एक कब्रिस्तान है और इसी कब्रिस्तान की चार कब्रों के क्षतिग्रस्त मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. दो महिला शवों के सिर भी गायब मिले. दो कब्रों के शव को क्षतिग्रस्त पाए गए. मामले की सूचना मिलते ही कब्रिस्तान में लोगों की भीड़ जुट गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी कब्रिस्तान पहुंच गई. सभी के मन में एक ही सवाल था कि कौन कब्रों को खोदकर शवों को क्षतिग्रस्त कर रहा है.

मामले की जांच करती पुलिस
मामले की जांच करती पुलिस

स्थानीय लोगों में चर्चा है कि तंत्र-मंत्र की वजह से कब्रों को खोदा गया होगा. तांत्रिक क्रिया में इस्तेमाल के लिए महिला शवों के सिर को गायब किए जाने की आशंका भी जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही पता चलेगा कि कब्रों को खोदकर शवों के साथ छेड़छाड़ कौन कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.