हापुड़: मुरादपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चली, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें गंभीर हालत में देखते हापुड़ के लिए रेफर कर दिया गया.
चश्मदीद की माने तो दोनों तरफ से गोलियां चल रही थी. साथ ही पथराव भी हो रहा था, जिससे गांव का माहौल दहशत में बदल गया. पुलिस के आने पर गोली चलाने वाले लोग जंगल की तरफ भाग गए. मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया और ग्रामीणों को शांति बनाए रखने की अपील की.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी सर्वेश कुमार मिश्र ने थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी को दोनों पक्षों की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए और गांव में शांति बनाए रखने के लिए ग्रामीणों से अपील की.
गांव मुरादपुर में दो पक्षों में चली गोलियों को लेकर सर्किल के तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और गोली चलाने वाले लोगों के घरों की तलाशी ली. एडिशनल एसपी सर्वेश कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव मुरादपुर में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर गोली चली. इसमें दोनों पक्षों के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- हापुड़: पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक फरार