हापुड़: पुलिस ने नवीन हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने नवीन हत्याकांड में मृतक की मां और पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. घरेलू झगड़े के चलते नवीन की हत्या की गई थी. यह मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोयना का है.
इसे भी पढ़ेंः देश की सुरक्षा में सेंधमारी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, हिमाचल के DGP ने मांगी थी मदद
गांव गोयना निवासी नवीन का शव करीब बीस दिन पूर्व खेत में पड़ा मिला था. शव मिलने के बाद उसकी पत्नी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज कर पुलिस पुरे मामले की जांच में जुट गई. जांच में पुलिस को चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. शनिवार को कोतवाली पुलिस ने नवीन हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नि और मां सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मां और पत्नि ने ही उसकी हत्या करवाई थी. इस मामले में एएसपी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि नवीन हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक की पत्नि व मां सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतक की पत्नि ने अपने प्रेमी से नवीन की हत्या करवाई थी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रस्सी भी बरामद कर ली है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप