गाजियाबाद : आपने चोरी की कई वारदातों के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम आपको एक अनोखी चोरी की वारदात के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे सुनकर हैरान रह जाएंगे. दरअसल, एक घर से चोर ने सोने के जेवरात चोरी कर लिए, लेकिन शायद चोर का इमान जाग गया और उसने चोरी का सामान कुरियर के जरिए पीड़ित परिवार को वापस भेज दिया.
यह मामला गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके का है. यहां पर प्रीति नाम की टीचर का परिवार रहता है. प्रीति का परिवार कुछ दिन पहले अपने पारिवारिक काम से बाहर गया था. 27 अक्टूबर को वह लौट कर आए तो उनके घर में चोरी हो गई थी. काफी ज्यादा समान चला गया था. इसके बाद सोसाइटी के सीसीटीवी देखे गए, जिसमें चोर को आते और जाते हुए देखा जा सकता था. लेकिन यह मामला उस समय और ज्यादा हैरान कर देने वाला हो गया है जब परिवार को कुरियर के माध्यम से एक पार्सल मिला है.
पार्सल में कुछ गहने, जो घर से चोरी हो गए थे. हापुड़ के एक एड्रेस से यह कुरियर भेजा गया था. माना जा रहा है कि चोर ने कुछ गहने वापस कर दिए हैं. उसने इसके लिए कुरियर का इस्तेमाल किया है. हालांकि, पीड़ित परिवार को समझ नहीं आ रहा है कि चोर ने गहने वापस क्यों भेजे. अब लोग इस पर कई तरह की बातें कर रहे हैं. कोई कह रहा है चोर का इमान जाग गया होगा, इसलिए उसने गहने वापस भेज दिए, तो कोई कह रहा है यह चोरी किसी साजिश का पार्ट है. वहीं, पार्सल को पुलिस की मौजूदगी में खोला गया जिसमें गहने मिले हैं.
पीड़ित प्रीति ने बताया कि वह कुछ दिन पहले घर से गहने और बाकी कीमती सामान और कुछ कैश चोरी हो गया था. इसके बाद पुलिस को भी बुलाया गया. सोसाइटी के कुछ लोगों ने भी मदद की. बाद में लोगों ने शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता का आरोप है कि सोसाइटी में रहने के बावजूद घर में चोरी हो जाना बड़े सवाल खड़े करता है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में बिजनेसमैन दंपती की चाकू मारकर हत्या, नौकरानी पहुंची तो उसे भी मार डाला
उन्होंने कहा कि चोर ने एक पार्सल कुरियर के जरिए भेजा है. उसमें गोल्ड का सेट चोर ने वापस कर दिया है. इस सेट में इयररिंग, चेन और रिंग है. पार्सल पर जो एड्रेस लिखा है वह हापुड़ का है. चोर ने गहने वापस क्यों भेजे इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है. उनका कहना है जो सामान चोरी हुआ है उसमें से सिर्फ एक गोल्ड सेट वापस आया है. पुलिस का कहना है कि जो पार्सल आया है उसमें जो गहने मिले हैं वह पीड़ित परिवार को वापस सुपुर्द किए जा रहे हैं. जिस एड्रेस से यह गहने भेजे गए थे वह एड्रेस फर्जी पाया गया है.
ये भी पढ़ें : बढ़ती आबादी के कारण हमारी नदियों और जलाशयों की हालत बिगड़ रही है: राष्ट्रपति मुर्मू