ETV Bharat / state

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को कहा- अखिलेश अली जिन्ना - मोहम्मद अली जिन्ना

हापुड़ में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) को लेकर दिए गए सपा अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब वो अखिलेश यादव को अखिलेश अली जिन्ना कहेंगे.

sp president akhilesh yadav is akhilesh ali jinnah says up deputy cm kesha in hapur
sp president akhilesh yadav is akhilesh ali jinnah says up deputy cm kesha in hapur
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 5:45 PM IST

हापुड़: गढ़ रोड पर स्थित मनोहर हेरिटेज में बीजेपी के प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पहुंचे. इस बैठक में बीजेपी के सभी मंडल अध्यक्ष और प्रभारी शामिल हुए. बीजेपी के मंडल अध्यक्ष और प्रभारियों को उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र दिया.

मीडिया से रूबरू होते उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

यहां मीडिया से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अखिलेश अली जिन्ना कहूं, तो गलत नहीं होगा. समाजवादी पार्टी पूरी तरह से नमाजवादी बनकर देश के लिए बलिदान देने वालों का अपमान किया है और देश को आजादी दिलाने वालों का अपमान किया है. उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. मोहम्मद अली जिन्ना का नाम लेने के बाद समाजवादी पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया है. उन्हें इसे लेकर देश से माफी मांगनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकता के एक सूत्र में बांधा था. इसलिए अखिलेश यादव का यह बयान ना केवल सरदार पटेल का अपमान है बल्कि तुष्टीकरण की पराकाष्ठा है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता उनको इस बयान का जवाब अवश्य देगी और अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा.


वहीं लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव देशद्रोहियों और देश तोड़ने वालों के साथ खड़े हैं. भारत को अखंडता के सूत्र में बांधने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल से देश को तोड़ने वाले जिन्ना की तुलना करना देश व राष्ट्रीयता का अपमान है. यह बताता है कि सपा और उसके मुखिया देश द्रोहियों के साथ खड़े हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा हमेशा से ही आतंकियों और देशद्रोहियों की सरपरस्त रही है. सपा मुखिया ने सत्ता में रहते हुए देश को असुरक्षित करने की साजिश करने वाले आंतकियों के मुकदमे वापस लेने का प्रयास किया था. जिस आजम खां ने भारत माता के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया था, वह सपा की आंखों के तारे हैं और सरकार में उन्हें हमेशा अहम पदों पर बनाए रखा गया था.

ये भी पढ़ें- यूपी में चुनावी खेल शुरू होने से पहले ही बिखरने लगे 'आप' के प्यादे


प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जिन्ना का समर्थन, इस देश की एकता के लिए बलिदान होने वाले हर सेनानी, हर सैनिक और हर राष्ट्रभक्त का अपमान है. सपा व कुछ विपक्षी दलों को तुष्टिकरण की राजनीति के लिए देश व प्रदेश की सुरक्षा व गरिमा के साथ भी खिलवाड़ करने से गुरेज नहीं है. विपक्ष को यह नहीं भूलना नहीं चाहिए कि देश में मोदी व प्रदेश में योगी की अगुवाई में भाजपा सरकार है. इसमें देश तोड़ने की सोच रखने वाले, देशद्रोहियों, आंतकियों और उनके आकाओं के मंसूबे कुचल कर रख दिए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रविवार को समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के जिन्ना को लेकर दिए गए बयान के कारण राजनीतिक घमासान शुरू हो गया. अखिलेश यादव ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) आजादी के नायक थे. अपने भाषण में उन्होंने जिन्ना की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि जिन्ना गांधी और पटेल की सोच एक ही थी. अखिलेश यादव ने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मोहम्मद जिन्ना से तुलना की थी.

हापुड़: गढ़ रोड पर स्थित मनोहर हेरिटेज में बीजेपी के प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पहुंचे. इस बैठक में बीजेपी के सभी मंडल अध्यक्ष और प्रभारी शामिल हुए. बीजेपी के मंडल अध्यक्ष और प्रभारियों को उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र दिया.

मीडिया से रूबरू होते उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

यहां मीडिया से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अखिलेश अली जिन्ना कहूं, तो गलत नहीं होगा. समाजवादी पार्टी पूरी तरह से नमाजवादी बनकर देश के लिए बलिदान देने वालों का अपमान किया है और देश को आजादी दिलाने वालों का अपमान किया है. उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. मोहम्मद अली जिन्ना का नाम लेने के बाद समाजवादी पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया है. उन्हें इसे लेकर देश से माफी मांगनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकता के एक सूत्र में बांधा था. इसलिए अखिलेश यादव का यह बयान ना केवल सरदार पटेल का अपमान है बल्कि तुष्टीकरण की पराकाष्ठा है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता उनको इस बयान का जवाब अवश्य देगी और अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा.


वहीं लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव देशद्रोहियों और देश तोड़ने वालों के साथ खड़े हैं. भारत को अखंडता के सूत्र में बांधने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल से देश को तोड़ने वाले जिन्ना की तुलना करना देश व राष्ट्रीयता का अपमान है. यह बताता है कि सपा और उसके मुखिया देश द्रोहियों के साथ खड़े हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा हमेशा से ही आतंकियों और देशद्रोहियों की सरपरस्त रही है. सपा मुखिया ने सत्ता में रहते हुए देश को असुरक्षित करने की साजिश करने वाले आंतकियों के मुकदमे वापस लेने का प्रयास किया था. जिस आजम खां ने भारत माता के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया था, वह सपा की आंखों के तारे हैं और सरकार में उन्हें हमेशा अहम पदों पर बनाए रखा गया था.

ये भी पढ़ें- यूपी में चुनावी खेल शुरू होने से पहले ही बिखरने लगे 'आप' के प्यादे


प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जिन्ना का समर्थन, इस देश की एकता के लिए बलिदान होने वाले हर सेनानी, हर सैनिक और हर राष्ट्रभक्त का अपमान है. सपा व कुछ विपक्षी दलों को तुष्टिकरण की राजनीति के लिए देश व प्रदेश की सुरक्षा व गरिमा के साथ भी खिलवाड़ करने से गुरेज नहीं है. विपक्ष को यह नहीं भूलना नहीं चाहिए कि देश में मोदी व प्रदेश में योगी की अगुवाई में भाजपा सरकार है. इसमें देश तोड़ने की सोच रखने वाले, देशद्रोहियों, आंतकियों और उनके आकाओं के मंसूबे कुचल कर रख दिए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रविवार को समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के जिन्ना को लेकर दिए गए बयान के कारण राजनीतिक घमासान शुरू हो गया. अखिलेश यादव ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) आजादी के नायक थे. अपने भाषण में उन्होंने जिन्ना की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि जिन्ना गांधी और पटेल की सोच एक ही थी. अखिलेश यादव ने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मोहम्मद जिन्ना से तुलना की थी.

Last Updated : Nov 1, 2021, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.