हापुड़ः थाना धौलाना क्षेत्र के कस्बे में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक गरीब परिवार के मकान की छत भरभरा कर गिर गई. लगातार हो रही तेज बारिश के चलते पहले भी उसका घर गिर चुका है. इस घटना में महिला और उसके बच्चों को चोटें आई हैं.
आपको बता दें महिला अपने बच्चों के साथ खाना बना रही थी. अचानक मकान की छत भरभरा कर गिर गई जिसमें महिला और उसकी एक बेटी चोटिल हो गयी. मकान की छत गिरने की आवाज सुनकर आस-पास के स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने नजदीकी डॉक्टर से घायलों का इलाज कराया.
इसे भी पढ़ेंः- हापुड़: अंडरपास में भरे पानी से निकला 12 फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों में दहशत
बताया जा रहा है कि मकान काफी लम्बे समय से जर्जर हालत में था. अब से कुछ दिन पहले भी मकान की छत गिर चुकी है. जिसका मुआयना प्रशासन के अधिकारी कर चुके हैं. लेकिन अब तक किसी तरीके की प्रशासनिक मदद गरीब को नहीं मिली है. जब कि गरीबी के कारण गरीब परिवार अपने मकान को नहीं बनवा पा रहा था.