ETV Bharat / state

टिकैत की भावुकता ने किसानों में भरा जोश

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 9:13 PM IST

यूपी के हापुड़ में शुक्रवार को धरने पर बैठे राकेश टिकैत के भावुक होने के बाद किसान और भाकियू कार्यकर्ता गाजीपुर बॉर्डर की ओर रवाना हो गए. हालांकि रास्ते में मुस्तैद पुलिस ने किसानों को रोक लिया. बाद में काफी जद्दोजहद और खाने-पीने के समान का हवाला देकर पुलिस ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अनुमति दी.

हापुड़ से रवाना हुए किसान
हापुड़ से रवाना हुए किसान

हापुड़ः गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आन्दोलन को लेकर धरने पर बैठे राकेश टिकैत के गुरुवार देर रात भावुक होने के बाद आन्दोलन में रोष और जोश भर दिया. जिसके बाद सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर धरना स्थल की ओर रवाना हो गए. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने वीडियोग्राफी करते हुए किसानों को रोकने का भी प्रयास किया.

हिंसा को लेकर भावुक हो गए थे राकेश टिकैत
आपको बता दें कि देर रात भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत किसान आन्दोलन के दौरान हुई घटना को लेकर भावुक हो गए. इससे किसानों में रोष के साथ-साथ जोश भी भर दिया. इसी कड़ी में जनपद से सैकड़ों की तादात में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता और सैकड़ों किसान गाजीपुर बॉर्डर की ओर रवाना हो गए. जिन्हें रोकने के लिए हापुड़ पुलिस प्रशासन पहले से ही मुस्तैद दिखाई दिया.

खाने-पीने का समान लेकर पहुंचे किसान
इस दौरान पुलिस के आलाधिकारियों सहित भारी पुलिस फोर्स ततारपुर बाईपास पर तैनात रहा. उधर से जाने वाले किसानों को रोका गया. जिसके बाद किसानों ने कहा कि हम सभी लोग गाजीपुर बॉर्डर पर दूध व खाने-पीने का सामान लेकर जा रहे हैं. इसलिए हमें न रोका जाए क्योंकि आज गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की पंचायत भी बुलाई गई है.

पुलिस ने एक ट्रॉली को दी अनुमति
काफी देर की जद्दोजहद के बाद पुलिस प्रशासन ने किसान नेताओं को एक ट्रैक्टर ट्रॉली ले जाने की इजाजत दी. सूत्रों की माने तो बहुत सारे किसान कारों से गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं. कुछ लोग रात और सुबह में निकल कर पहुंच गए हैं.

हापुड़ः गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आन्दोलन को लेकर धरने पर बैठे राकेश टिकैत के गुरुवार देर रात भावुक होने के बाद आन्दोलन में रोष और जोश भर दिया. जिसके बाद सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर धरना स्थल की ओर रवाना हो गए. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने वीडियोग्राफी करते हुए किसानों को रोकने का भी प्रयास किया.

हिंसा को लेकर भावुक हो गए थे राकेश टिकैत
आपको बता दें कि देर रात भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत किसान आन्दोलन के दौरान हुई घटना को लेकर भावुक हो गए. इससे किसानों में रोष के साथ-साथ जोश भी भर दिया. इसी कड़ी में जनपद से सैकड़ों की तादात में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता और सैकड़ों किसान गाजीपुर बॉर्डर की ओर रवाना हो गए. जिन्हें रोकने के लिए हापुड़ पुलिस प्रशासन पहले से ही मुस्तैद दिखाई दिया.

खाने-पीने का समान लेकर पहुंचे किसान
इस दौरान पुलिस के आलाधिकारियों सहित भारी पुलिस फोर्स ततारपुर बाईपास पर तैनात रहा. उधर से जाने वाले किसानों को रोका गया. जिसके बाद किसानों ने कहा कि हम सभी लोग गाजीपुर बॉर्डर पर दूध व खाने-पीने का सामान लेकर जा रहे हैं. इसलिए हमें न रोका जाए क्योंकि आज गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की पंचायत भी बुलाई गई है.

पुलिस ने एक ट्रॉली को दी अनुमति
काफी देर की जद्दोजहद के बाद पुलिस प्रशासन ने किसान नेताओं को एक ट्रैक्टर ट्रॉली ले जाने की इजाजत दी. सूत्रों की माने तो बहुत सारे किसान कारों से गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं. कुछ लोग रात और सुबह में निकल कर पहुंच गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.