हापुड़ : बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के हाईवे पर हुई लूट मामले में पुलिस ने 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार इन आरोपियों के कब्जे से 3,75,000 रुपये, 4 तमंचे और कारतूस सहित एक कार भी बरामद की गई है. आरोपियों पर आसपास के थानों में करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
2 दिसंबर को थाना गढ़मुक्तेश्वर से कलेक्शन करके आ रहे एक व्यापारी के मुनीम प्रमोद शर्मा से शाहपुर मोड़ पर बिना नंबर की एक गाड़ी में सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर बैग छीन लिया था.
बैग में व्यापारी के 3,75,000 रुपये थे. बदमाश रुपये का बैग लेकर फरार हो गए थे. पुलिस लूट का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी थी. शुक्रवार को एसपी दीपक भूकर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. लूटी गई रकम भी शत-प्रतिशत बरामद कर ली गई है.
इसे भी पढ़ेः 22 लाख की लूट का खुलासा, मुनीम ने ही रची थी साजिश
एसपी ने बताया कि बदमाश कंपनियों, सर्राफा मार्केट और बैंक आदि के आसपास रेकी कर कैश ले जाने वाले व्यक्तियों को चिह्नित करते थे. उसके बाद लूट की घटना को अंजाम देते थे.
एसपी ने यह भी बताया कि बदमाशों ने यह भी कबूला कि वे लोग काफी दिन से मुनीम प्रमोद शर्मा का पीछा कर रहे थे. 2 दिसंबर को मौका मिलने पर उन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया.
बताया कि बदमाशों के पास से 4 तमंचे, कारतूस, बिना नंबर की स्कोडा कार और लूटी गई रकम भी बरामद की गई है. बदमाशों पर आसपास के थानों में करीब 17 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस बदमाशों का इतिहास खंगालने में जुटी है. साथ ही बदमाशों के अन्य साथियों की तलाश भी की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप