ETV Bharat / state

जंगल के बीच चल रही थी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री, पुलिस ने किया खुलासा... - पुलिस ने अवैध हथियारों की खेप पकड़ी

हापुड़ पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़. पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले ग्रुप के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार. अमरोहा जनपद के रहने वाले हैं अवैध हथियार बनाने वाले अभियुक्त.3

ईटीवी भारत
जंगल के बीच चल रही थी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री, पुलिस ने किया खुलासा
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 8:45 PM IST

हापुड़ : जिले के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने हथियार बनाने वाले 2 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश अवैध हथियार बनाकर हापुड़ और आस-पास के अन्य जिलों में इसकी सप्लाई करते थे. पुलिस बदमाशों से पूछताछ करके अवैध हथियार बनाने और उनकी सप्लाई करने वाले ग्रुप का पता लगा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बलवापुर गांव के जंगल से अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को पकड़ा है. पकड़े गए बदमाश अवैध हथियार बनाने का काम जंगल के बीच बने एक खंडहर में करते थे. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 9 तमंचे, 3 बंदूक, 15 जिंदा कारतूस व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.

पुलिस ने बताया कि आरोपी अवैध हथियारों को 5,000 से 7,000 रुपये में बेंचते थे. पकड़े गए आरोपियों का नेटवर्क हापुड़, बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद व एनसीआर क्षेत्र में फैला था. एएसपी सर्वेश मिश्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अमरोहा जिले के रहने वाले हैं.

आरोपी किन-किन लोगों को व कहां सप्लाई करते थे, पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है. अभी आरोपियों से पूछताछ चल रही है, जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- UP Election 2022: भाजपा में जब लगने लगी इस्तीफों की झड़ी, तब एक फोन कॉल ने पलट दी बाजी

हापुड़ : जिले के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने हथियार बनाने वाले 2 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश अवैध हथियार बनाकर हापुड़ और आस-पास के अन्य जिलों में इसकी सप्लाई करते थे. पुलिस बदमाशों से पूछताछ करके अवैध हथियार बनाने और उनकी सप्लाई करने वाले ग्रुप का पता लगा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बलवापुर गांव के जंगल से अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को पकड़ा है. पकड़े गए बदमाश अवैध हथियार बनाने का काम जंगल के बीच बने एक खंडहर में करते थे. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 9 तमंचे, 3 बंदूक, 15 जिंदा कारतूस व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.

पुलिस ने बताया कि आरोपी अवैध हथियारों को 5,000 से 7,000 रुपये में बेंचते थे. पकड़े गए आरोपियों का नेटवर्क हापुड़, बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद व एनसीआर क्षेत्र में फैला था. एएसपी सर्वेश मिश्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अमरोहा जिले के रहने वाले हैं.

आरोपी किन-किन लोगों को व कहां सप्लाई करते थे, पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है. अभी आरोपियों से पूछताछ चल रही है, जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- UP Election 2022: भाजपा में जब लगने लगी इस्तीफों की झड़ी, तब एक फोन कॉल ने पलट दी बाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.