ETV Bharat / state

साधु को बेरहमी से पीटने वाले दो युवक गिरफ्तार, दो फरार

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में साधु की पिटाई मामले में प्रशासन ने कार्रवाई किया है. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

दो फरार
दो फरार
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 10:31 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 11:07 PM IST

हापुड़ : ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से असर देखने को मिला है. जिले में साधु की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद, इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस दौरान दो अन्य युवक फरार होने में कामयाब हो गए. दूसरी तरफ पुलिस अभी तक उस पीड़ित साधु का भी कोई सुराग नहीं लगा पाई है.

दरअसल, जनपद हापुड़ में इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आयी थी. एक साधु की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. वीडियो में साधु की बेरहमी से कुछ युवक पिटाई करते दिख रहे हैं. युवकों की इस पिटाई से साधु को गम्भीर चोट लगने से इंकार नहीं किया जा सकता. साधु को युवक लात-घुसों व डंडों से जमकर पीटते दिख रहे हैं, वहीं लाचार साधु युवकों के सामने हाथ जोड़ता नजर आ रहा है. दबंग युवक साधु को सड़क पर गिरा-गिरकार पीटते दिख रहे हैं. नशे में चूर युवक साधु को पीट-पीटकर अधमरा कर देते हैं.

इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद, पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर साधु की पिटाई कर रहे दो दबंग युवकों जनपद मेरठ के गंगा नगर से आज गिरफ्तार कर लिया. गोविन्द और मोहित नाम के युवक को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई. इनके खिलाफ पुलिस ने 323, 504, 506 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर किया.

वायरल वीडियो

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी ने की यूपी कोविड प्रबंधन की तारीफ, भूल गए अप्रैल-मई महीने का वो मंजर

यह मामला हापुड़ जिले के नगर कोतवाली व कचहरी चौकी के बीच फ्रीगंज रोड पर एक निजी अस्पताल के बाहर का है. यहां चार युवकों ने एक कथित साधु को सड़क पर गिरा कर लात-घूसों, डंडों से जमकर पीटा. वीडियो को देख इंसानियत भी शर्मसार हो जाए. 24 घंटे व्यस्त रहने वाली फ्रीगंज रोड़ से लोग कारों से निकलते रहें, मगर किसी ने भी कथित​ साधु को बचाने के जहमत नहीं उठाई. वहीं, दबंग युवक जिस प्रकार कथित साधु को सरेराह बेरहमी से पीट रहे थे, उससे लगता है कि दबंगों में योगी सरकार की सख्ती और कानून से कोई खौफ नहीं है. वीडियो में मारते वक्त युवक कथित साधु पर शराब पीने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं दंबगों के इस अमानवीय कृत्य के बाद सवाल ये भी उठ रहे हैं कि अगर कथित साधु ने किसी प्रकार की बदसलूकी की थी तो युवकों ने चंद कदमों की दूरी पर स्थित नगर कोतवाली व चौकी पर क्यों शिकायत नहीं की. योगी सरकार में किसी साधु की पिटाई पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर रही है.

इसे भी पढे़ं- हापुड़ में दबंगों ने कथित साधु की जमकर की पिटाई

लेकिन जब ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया, तो उसके बाद प्रशासन भी एक्शन में आ गया. पुलिस ने दो युवकों को तो गिरफ्तार कर लिया है, अब फरार हुए दो युवक की तलाश में लगी है.

हापुड़ : ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से असर देखने को मिला है. जिले में साधु की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद, इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस दौरान दो अन्य युवक फरार होने में कामयाब हो गए. दूसरी तरफ पुलिस अभी तक उस पीड़ित साधु का भी कोई सुराग नहीं लगा पाई है.

दरअसल, जनपद हापुड़ में इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आयी थी. एक साधु की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. वीडियो में साधु की बेरहमी से कुछ युवक पिटाई करते दिख रहे हैं. युवकों की इस पिटाई से साधु को गम्भीर चोट लगने से इंकार नहीं किया जा सकता. साधु को युवक लात-घुसों व डंडों से जमकर पीटते दिख रहे हैं, वहीं लाचार साधु युवकों के सामने हाथ जोड़ता नजर आ रहा है. दबंग युवक साधु को सड़क पर गिरा-गिरकार पीटते दिख रहे हैं. नशे में चूर युवक साधु को पीट-पीटकर अधमरा कर देते हैं.

इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद, पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर साधु की पिटाई कर रहे दो दबंग युवकों जनपद मेरठ के गंगा नगर से आज गिरफ्तार कर लिया. गोविन्द और मोहित नाम के युवक को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई. इनके खिलाफ पुलिस ने 323, 504, 506 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर किया.

वायरल वीडियो

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी ने की यूपी कोविड प्रबंधन की तारीफ, भूल गए अप्रैल-मई महीने का वो मंजर

यह मामला हापुड़ जिले के नगर कोतवाली व कचहरी चौकी के बीच फ्रीगंज रोड पर एक निजी अस्पताल के बाहर का है. यहां चार युवकों ने एक कथित साधु को सड़क पर गिरा कर लात-घूसों, डंडों से जमकर पीटा. वीडियो को देख इंसानियत भी शर्मसार हो जाए. 24 घंटे व्यस्त रहने वाली फ्रीगंज रोड़ से लोग कारों से निकलते रहें, मगर किसी ने भी कथित​ साधु को बचाने के जहमत नहीं उठाई. वहीं, दबंग युवक जिस प्रकार कथित साधु को सरेराह बेरहमी से पीट रहे थे, उससे लगता है कि दबंगों में योगी सरकार की सख्ती और कानून से कोई खौफ नहीं है. वीडियो में मारते वक्त युवक कथित साधु पर शराब पीने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं दंबगों के इस अमानवीय कृत्य के बाद सवाल ये भी उठ रहे हैं कि अगर कथित साधु ने किसी प्रकार की बदसलूकी की थी तो युवकों ने चंद कदमों की दूरी पर स्थित नगर कोतवाली व चौकी पर क्यों शिकायत नहीं की. योगी सरकार में किसी साधु की पिटाई पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर रही है.

इसे भी पढे़ं- हापुड़ में दबंगों ने कथित साधु की जमकर की पिटाई

लेकिन जब ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया, तो उसके बाद प्रशासन भी एक्शन में आ गया. पुलिस ने दो युवकों को तो गिरफ्तार कर लिया है, अब फरार हुए दो युवक की तलाश में लगी है.

Last Updated : Jul 15, 2021, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.