ETV Bharat / state

पिलखुवा टोल पर टैक्स बढ़ा, जानिए क्या हैं नई दरें - hapur latest news

हापुड़ में पिलखुवा टोल प्लाजा की टैक्स में बढ़ोतरी की है. कमर्शियल वाहनों को राहत दी गई है तो वहीं लोकल, मंथली पास के साथ-साथ बाहर से आने वाले वाहन स्वामियों को अब ज्यादा टैक्स देना होगा.

पिलखुलवा में स्थित छिजारसी टोल प्लाजा.
पिलखुलवा में स्थित छिजारसी टोल प्लाजा.
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 3:44 AM IST

हापुड़ः एनएचएआई (NHAI) ने जनपद के पिलखुवा में स्थित छिजारसी टोल प्लाजा की दरों में बदलाव किया है. इसमें हापुड़ के कमर्शियल वाहनों को राहत दी गई है तो वहीं हापुड़ के लोकल मंथली पास के साथ-साथ बाहर से आने वाले वाहन स्वामियों को अब ज्यादा टोल टैक्स देना होगा. नई दरें एक अप्रैल 2021 से लागू हो गई हैं.

कमर्शियल वाहनों के लिए-

हापुड़ के पंजीकृत कमर्शियल वाहनों को अब एक साइड से 125/- की जगह 65/- रुपये का टोल टैक्स देना होगा.

मासिक पास की कीमत-

हापुड़ के मासिक पास जिसकी दर 275/- थी, उसकी दर अब 285/-रुपये हो गई है.

बाहर से आने वालों के लिए-

अगर कोई बाहर से हापुड़ आता है तो उसे सिंग्ल साइड से 125/- की जगह 130/- रुपये की दर से टैक्स चुकाना होगा.

वाहन सिंगल साइड24 घंटे में वापसी 50 एकल यात्रा के लिए मासिक पास
कार, जीप, वैन, हल्के वाहन (बाहरी) 1301954,340
कार, जीप, वैन, हल्के वाहन (हापुड़ पंजीकृत कमर्शियल वाहन) 65--
हल्के वाणिज्यिक यान, मालवाहक यान, मिनी बस (बाहरी) 2103157,010
हल्के वाणिज्यिक यान, मालवाहक यान, मिनी बस (हापुड़ पंजीकृत कमर्शियल वाहन)105--
दो धुरी वाले बस, ट्रक (बाहरी) 44066014,685
दो धुरी वाले बस, ट्रक (हापुड़ पंजीकृत कमर्शियल वाहन)220-
तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहन (बाहरी) 480 720 16,020
तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहन (हापुड़ पंजीकृत कमर्शियल वाहन) 240--
भारी निर्माणव अर्थ मूविंग उपस्कर या बहुधुरीय यान (बाहरी) 6901,03523,030
भारी निर्माणव अर्थ मूविंग उपस्कर या बहुधुरीय यान (हापुड़ पंजीकृत कमर्शियल वाहन) 345--
विशाल आकार सात या उससे अधिर धुरी वाले यान (बाहरी) 8401,26028,035
विशाल आकार सात या उससे अधिर धुरी वाले यान (हापुड़ पंजीकृत कमर्शियल वाहन) 420--

हापुड़ः एनएचएआई (NHAI) ने जनपद के पिलखुवा में स्थित छिजारसी टोल प्लाजा की दरों में बदलाव किया है. इसमें हापुड़ के कमर्शियल वाहनों को राहत दी गई है तो वहीं हापुड़ के लोकल मंथली पास के साथ-साथ बाहर से आने वाले वाहन स्वामियों को अब ज्यादा टोल टैक्स देना होगा. नई दरें एक अप्रैल 2021 से लागू हो गई हैं.

कमर्शियल वाहनों के लिए-

हापुड़ के पंजीकृत कमर्शियल वाहनों को अब एक साइड से 125/- की जगह 65/- रुपये का टोल टैक्स देना होगा.

मासिक पास की कीमत-

हापुड़ के मासिक पास जिसकी दर 275/- थी, उसकी दर अब 285/-रुपये हो गई है.

बाहर से आने वालों के लिए-

अगर कोई बाहर से हापुड़ आता है तो उसे सिंग्ल साइड से 125/- की जगह 130/- रुपये की दर से टैक्स चुकाना होगा.

वाहन सिंगल साइड24 घंटे में वापसी 50 एकल यात्रा के लिए मासिक पास
कार, जीप, वैन, हल्के वाहन (बाहरी) 1301954,340
कार, जीप, वैन, हल्के वाहन (हापुड़ पंजीकृत कमर्शियल वाहन) 65--
हल्के वाणिज्यिक यान, मालवाहक यान, मिनी बस (बाहरी) 2103157,010
हल्के वाणिज्यिक यान, मालवाहक यान, मिनी बस (हापुड़ पंजीकृत कमर्शियल वाहन)105--
दो धुरी वाले बस, ट्रक (बाहरी) 44066014,685
दो धुरी वाले बस, ट्रक (हापुड़ पंजीकृत कमर्शियल वाहन)220-
तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहन (बाहरी) 480 720 16,020
तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहन (हापुड़ पंजीकृत कमर्शियल वाहन) 240--
भारी निर्माणव अर्थ मूविंग उपस्कर या बहुधुरीय यान (बाहरी) 6901,03523,030
भारी निर्माणव अर्थ मूविंग उपस्कर या बहुधुरीय यान (हापुड़ पंजीकृत कमर्शियल वाहन) 345--
विशाल आकार सात या उससे अधिर धुरी वाले यान (बाहरी) 8401,26028,035
विशाल आकार सात या उससे अधिर धुरी वाले यान (हापुड़ पंजीकृत कमर्शियल वाहन) 420--
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.