हापुड़: जिले में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
जानें पूरी घटना
आपको बता दें कि दिल्ली से मुरादाबाद बारात लेकर जा रही बस कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर के एनएच-9 राजघाट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. दरअसल, जैसे ही बस चालक ने आगे चल रही वाहन को ओवरटेक किया, वैसे ही बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में 12 से अधिक बराती घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर डीएम व एसपी मौके पर पहुंचे. जिलाधिकारी अनुज सिंह ने घायल बारातियों को प्राथमिकता के आधार पर उपचार देने व गंभीर घायलों को अन्य अस्पतालों में भर्ती कराकर उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.
एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं अधिकारियों ने उक्त घटना पर मीडिया के कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.