ETV Bharat / state

Double Murder: पोते ने ही की थी बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या

हापुड़ में दुकानदार बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने चंद घंटों में वारदात का खुलासा करते हुए हत्यारोपी बुजुर्ग दंपति के पोते को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

हापुड़ में बुजुर्ग दंपति की हत्या
हापुड़ में बुजुर्ग दंपति की हत्या
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 10:47 PM IST

हापुड़: कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवातियान में बुधवार की रात एक बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी गई. गुरुवार की सुबह वारदात की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजकर, वारदात से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी थी. हालांकि, घटना के चंद घंटे बाद ही पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया. बुजुर्ग दंपति की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनके पोते ने ही थी.

इसे भी पढ़ें-शादी समारोह में किशोर की गोली मारकर हत्या

मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के कोटला मेवतियान का है. यहां फैजुल और फेयाजी नाम के बुजुर्ग पति-पत्नी किराना परचून की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे. जानकारी के अनुसार परिवार के कुछ सदस्य घर से बाहर रहते हैं, वहीं पोता बुजुर्ग दंपति के यहां रहता था. जब गुरुवार की सुबह बुजुर्ग दंपति का शव उसी किराने की दुकान में पड़ा मिला तो घटना की जानकारी हुई. हत्यारोपी ने दंपति की गला रेतकर हत्या करने के बाद शव को वहीं छोड़ दिया था. पड़ोसियों ने घटना की सूचना परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें-12 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या के दोषी को कोर्ट ने दी फांसी की सजा

डबल मर्डर की सूचना मिलते ही आलाधिकारी भारी पुलिसफोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए. पड़ोसियों और मृतक दंपति के पोते से जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर ही रही थी, उसी दौरान शक के आधार पर पुलिस ने मृतक दंपति के पोते जुनैद से भी पूछताछ की. सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं पाने के बाद पुलिस को शक हुआ. जिसके बाद पुलिस उसे थाने लेकर आई. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. हत्यारोपी पोते जुनैद ने पुलिस को बताया कि उसने चाकू से गोदकर दंपति की हत्या की थी. वो दादा-दादी की हत्या कर अपने फूफा को फंसाने की फिराक में था. फिलहाल, पुलिस ने जुनैद को जेल भेज दिया है.

हापुड़: कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवातियान में बुधवार की रात एक बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी गई. गुरुवार की सुबह वारदात की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजकर, वारदात से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी थी. हालांकि, घटना के चंद घंटे बाद ही पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया. बुजुर्ग दंपति की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनके पोते ने ही थी.

इसे भी पढ़ें-शादी समारोह में किशोर की गोली मारकर हत्या

मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के कोटला मेवतियान का है. यहां फैजुल और फेयाजी नाम के बुजुर्ग पति-पत्नी किराना परचून की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे. जानकारी के अनुसार परिवार के कुछ सदस्य घर से बाहर रहते हैं, वहीं पोता बुजुर्ग दंपति के यहां रहता था. जब गुरुवार की सुबह बुजुर्ग दंपति का शव उसी किराने की दुकान में पड़ा मिला तो घटना की जानकारी हुई. हत्यारोपी ने दंपति की गला रेतकर हत्या करने के बाद शव को वहीं छोड़ दिया था. पड़ोसियों ने घटना की सूचना परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें-12 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या के दोषी को कोर्ट ने दी फांसी की सजा

डबल मर्डर की सूचना मिलते ही आलाधिकारी भारी पुलिसफोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए. पड़ोसियों और मृतक दंपति के पोते से जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर ही रही थी, उसी दौरान शक के आधार पर पुलिस ने मृतक दंपति के पोते जुनैद से भी पूछताछ की. सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं पाने के बाद पुलिस को शक हुआ. जिसके बाद पुलिस उसे थाने लेकर आई. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. हत्यारोपी पोते जुनैद ने पुलिस को बताया कि उसने चाकू से गोदकर दंपति की हत्या की थी. वो दादा-दादी की हत्या कर अपने फूफा को फंसाने की फिराक में था. फिलहाल, पुलिस ने जुनैद को जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.