हापुड़: जन्मदिन के मौके पर सभी लोग कुछ खास करना चाहते हैं. इसलिए लोग जन्मदिन के मौके पर कुछ अलग तरीके से मनाने का प्रयास करते हैं. इसी तरह राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग(National Commission for Scheduled Castes) की सदस्य डॉ. अंजू बाला ने हापुड़ में अपना जन्मदिन मनाया. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अपने जन्मदिन के मौके पर हापुड़ के पिलखुवा गांव स्थित अपना घर आश्रम(Ghar Ashram) पहुंचीं. आश्रम पहुंचकर उन्होंने वहां पर रह रहे गरीब, असहाय और मानसिक रूप से कमजोर लोगों के साथ अपना जन्मदिन मनाया.
आश्रम में रहने वाले गरीब व असहाय लोगों के बीच राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग(National Commission for Scheduled Castes) की सदस्य अंजू बाला का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. जन्मदिन का केक काटने के बाद अंजू बाला ने गरीब व असहाय लोगों को अपने हाथों से खाना परोसा. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि वह अपना जन्मदिन किसी आश्रम में जाकर बुजुर्गों के साथ मनाना चाहतीं थीं.
वह आश्रम रह रहे लोगों के साथ अपनी खुशी बांटना चाहतीं थीं. अंजू बाला ने कहा कि पहले लोग बेटियों से खुश नहीं थे. लेकिन अब समय बदल रहा है, हमारा देश बदल रहा है. अंजू बाला ने कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से सभी से अपील करना चाहती हूं कि आप लोग आश्रम पर आकर अपना जन्मदिन मनाएं. जिससे इन गरीब और असहाय लोगों को खुशी मिले.