हापुड़: जिले के थाना धौलाना के गांव समाना रोड पर दो बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. यहां बदमाशों ने डेयरी संचालक को ओवरटेक कर रोक लिया और तमंचे के दम पर 50 हजार की नकदी दिनदहाड़े लूट ली. घटना को अंजाम देकर बेखौफ बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस चेकिंग कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
दरअसल कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र में गांव लाखन निवासी दूध डेयरी संचालक दिनेश मकान बनवाने के लिए भट्टे पर ईंटों की पेशगी देने धौलाना की तरफ जा रहे थे. वह जब गांव समाना रोड पर पहुंचे तो बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनेश को ओवरटेक करके रोक लिया. बदमाशों ने तमंचे के दम पर उनसे 50 हजार की नकदी छीन ली. पीड़ित के विरोध करने पर बदमाश पीड़ित को गोली मारने की धमकी देते हुए और हवा में तमंचा लहराते हुए फरार हो गए.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि घटना में कुछ अहम सुराग मिले हैं. मामले के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई हैं, जल्द से जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.