ETV Bharat / state

NH-9 पर खड़े ट्रक में टकराई रोडवेज बस, कई घायल - हापुड़ समाचार

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सोमवार को सवारियों से भरी एक रोडवेज बस अनियंत्रति होकर सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बस सवार 6 से अधिक यात्री घायल हो गए.

हापुड़ में सड़क हादसा.
हापुड़ में सड़क हादसा.
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 5:54 PM IST

हापुड़: जिले के थाना देहात क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार सवारियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रति होकर सड़क पर खड़े खराब ट्रक से टकरा गई. इस जोरदार टक्कर से बस सवार 6 से अधिक यात्री घायल हो गए. बस और ट्रक की भिड़ंत में एक कार भी चपेट में आ गई. इसके बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया.

जिले के थाना देहात क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर सोमवार की सुबह दो वाहनों की टक्कर हो गई. राहगीरों के मुताबिक तेज रफ्तार सवारियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रति होकर सड़क पर खड़े खराब ट्रक से टकरा गई. ट्रक व रोडवेज बस की चपेट में आए कार सवार व्यक्ति ने बताया कि हम लोग बृजघाट से मोदीनगर जा रहे थे. इसी दौरान हाईवे पर एक खराब ट्रक खड़ा हुआ था, जिसमें तेज रफ्तार रोडवेज बस टकरा गई, जिसके बाद हमारी कार भी उसकी चपेट में आ गई. इसमें कार व रोडवेज बस यात्रियों समेत करीब 6 से अधिक लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है.

गनीमत यह रही कि इस सड़क हादसे में किसी की मौत नहीं हुई और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. सूचना मिलते ही देहात पुलिस मौके पर पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त बस के कारण हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया था. घटना की सूचना मिलते ही देहात पुलिस और थाना देहात प्रभारी उत्तम सिंह राठौर मौके पर पहुंचे. इसके बाद घायलों को उपचार के लिए भेजा गया. इसके बाद हाईवे से दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाकर यातायात को सुचारू रूप से बहाल कराया गया.

इसे भी पढ़ें-हापुड़: कोहरे के कारण कार डिवाइडर से टकराई, चार घायल


आपको बता दें कि एक साल पहले हापुड़ में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था. NH-9 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला था. यहां दो कारों की आपस में भिड़ंत हो गई थी. हादसे में एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. साथ ही एक दारोगा, दो पुलिसकर्मी सहित 12 से अधिक लोग घायल हो गए थे. जिले में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, बावजूद इसको रोकने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- हापुड़ में सड़क दुर्घटना, पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों की मौत

हापुड़: जिले के थाना देहात क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार सवारियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रति होकर सड़क पर खड़े खराब ट्रक से टकरा गई. इस जोरदार टक्कर से बस सवार 6 से अधिक यात्री घायल हो गए. बस और ट्रक की भिड़ंत में एक कार भी चपेट में आ गई. इसके बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया.

जिले के थाना देहात क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर सोमवार की सुबह दो वाहनों की टक्कर हो गई. राहगीरों के मुताबिक तेज रफ्तार सवारियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रति होकर सड़क पर खड़े खराब ट्रक से टकरा गई. ट्रक व रोडवेज बस की चपेट में आए कार सवार व्यक्ति ने बताया कि हम लोग बृजघाट से मोदीनगर जा रहे थे. इसी दौरान हाईवे पर एक खराब ट्रक खड़ा हुआ था, जिसमें तेज रफ्तार रोडवेज बस टकरा गई, जिसके बाद हमारी कार भी उसकी चपेट में आ गई. इसमें कार व रोडवेज बस यात्रियों समेत करीब 6 से अधिक लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है.

गनीमत यह रही कि इस सड़क हादसे में किसी की मौत नहीं हुई और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. सूचना मिलते ही देहात पुलिस मौके पर पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त बस के कारण हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया था. घटना की सूचना मिलते ही देहात पुलिस और थाना देहात प्रभारी उत्तम सिंह राठौर मौके पर पहुंचे. इसके बाद घायलों को उपचार के लिए भेजा गया. इसके बाद हाईवे से दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाकर यातायात को सुचारू रूप से बहाल कराया गया.

इसे भी पढ़ें-हापुड़: कोहरे के कारण कार डिवाइडर से टकराई, चार घायल


आपको बता दें कि एक साल पहले हापुड़ में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था. NH-9 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला था. यहां दो कारों की आपस में भिड़ंत हो गई थी. हादसे में एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. साथ ही एक दारोगा, दो पुलिसकर्मी सहित 12 से अधिक लोग घायल हो गए थे. जिले में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, बावजूद इसको रोकने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- हापुड़ में सड़क दुर्घटना, पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.