हापुड़: जनपद के पिलखुवा में भारतीय किसान यूनियन (भानू) गुट द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह पहुंचे, जहां पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. सम्मेलन में सम्मिलित होने के बाद ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने किसानों की समस्याओं को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद हापुड़ की दोनों शुगर मिलों पर किसानों का पिछला ही 200 करोड़ रुपए बकाया है, जो अभी तक शुगर मिलों ने किसानों को पेमेंट नहीं किया है. जबकि मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसानों का बकाया पेमेंट कोई भी शुगर मिल न रखें. उसके बावजूद भी शुगर मिलों ने किसानों का पेमेंट नहीं किया, जिसकी शिकायत पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर की जाएगी.
आगे उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, इसके बावजूद भी अगर शुगर मिलों ने किसानों का पेमेंट नहीं किया तो जनवरी में शुगर मिलों के खिलाफ भयंकर आंदोलन होगा. केंद्र सरकार से हमारी मांग है कि केंद्र सरकार किसान आयोग का गठन करें, जिसमें किसानों के द्वारा ही फसलों के दाम तय किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर किसान की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो एक करोड़, पुलिसकर्मी के लिए 2 करोड़ और पत्रकारों के लिए 4 करोड रुपए केंद्र सरकार दे. इसके अलावा सैनिकों के परिवार को 5 करोड़ रुपए दिए जाने चाहिए.
यह भी पढ़ें- विधानसभा में मुलायम सिंह यादव को सीएम योगी सहित अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि