हापुड़ः जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हापुड़ पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का खुलासा किया है जो ऑन डिमांड कारें चोरी करता था. जैसी कार की डिमांड आती थी, गैंग वैसी कार चुरा लेता था. इसके बाद कार को बेच देता था. इस गैंग ने पूर्वोत्तर के राज्यों में कई कारें बेचने की बात कबूली है.
हापुड़ कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने इस अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह का खुलासा किया है. गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो कारें, फर्जी नंबर प्लेट, दो तमंचे, कारतूस व चाकू बरामद की है.
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी बोले- अब तक भाई-बहन और बुआ-बबुआ की जोड़ी कर क्या रही थी...पढे़ं पूरी खबर
चारों शातिर चोरों पर करीब 1 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. हापुड़ सीओ एसएन वैभव पांडेय ने बताया कि ये ऑन डिमांड कारें चोरी करते थे. इसके बाद आसपास के राज्यों में चोरी की कार बेच देते थे. ये हाईटेक उपकरणों के साथ चोरी करते थे. चोरी करने से पहले ये वाहन की रेकी करते थे. इसके बाद उस वाहन के बगल में अपना वाहन खड़ा कर देते थे. मौका पाकर ये वाहन ले उड़ते थे. इसके बाद ये दो-तीन दिन तक वाहन छुपा देते थे.
सीओ के मुताबिक इनके पास ज्यादातर डिमांड पूर्वोत्तर राज्यों से आती थी. इसके लिए ये गैंग दिल्ली और एनसीआर से कारें चोरी करता था. कार चोरी करने के बाद ये गोरखपुर से होते हुए बिहार जाते थे. बिहार से यह पश्चिम बंगाल जाते थे और वहां से पूर्वोत्तर के राज्य में कार की सप्लाई दे देते थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप