हापुड़: जहां एक तरफ पूरा देश कोविड-19 की महामारी से जूझ रहा है. वहीं कुछ मुनाफा खोर लोग आपदा में अवसर तलाशते नजर आ रहे हैं. जिसकी बानगी जनपद हापुड़ में देखने को मिली. जहां अपनों का अंतिम संस्कार करने के लिए गंगा नदी बृजघाट पर आने वाले लोगों से वहां के लोग निर्धारित राशि से अधिक राशि वसूल रहे थे.
जिसकी बार-बार शिकायत मिलने के बाद एसपी नीरज यादव ने बृजघाट स्थित श्मशान घाट पर औचक निरीक्षण कर मामले की जानकारी की और वहां शवों का अंतिम संस्कार करने आए लोगों से पूछताछ की तो शर्मसार कर देने वाला खुलासा हुआ. जिसमें वहां के लोग अंतिम संस्कार करने आए लोगों से निर्धारित शुल्क से कई गुना ज्यादा शुल्क वसूल रहे थे. एसपी ने ऐसे 2 लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कहते हुए श्मशान घाट पर काम कर रहे लोगों को चेतावनी दी यदि भविष्य में निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली की शिकायत उनके संज्ञान में आई तो ऐसे लोगों के खिलाफ बड़ी और कठोर कार्रवाई की जाएगी.
एसपी नीरज यादव ने साथ ही स्थानीय चौकी इंचार्ज एवं पुलिस कर्मियों को भी समय-समय पर श्मशान घाट पर निरीक्षण कर ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी दिए.
इसे भी पढे़ें- बेटी ने 5 दिन तक मांगा चंदा... फिर किया मां का अंतिम संस्कार