ETV Bharat / state

हापुड़: दहेज में कार न मिलने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

केंद्र सरकार के तीन तलाक पर कानून बनाने के बावजूद इससे जुड़े मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला हापुड़ जिले का है, जहां एक पति ने दहेज में कार न मिलने पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. वहीं, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दहेजलोभी पति ने पत्नी को दिया तलाक.
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 5:20 PM IST

हापुड़: जिले में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है. यहां दहेज में कार नहीं मिलने के कारण कलयुगी पति ने अपनी पत्नी को कोर्ट परिसर के बाहर तीन तलाक दे दिया. जिसके बाद पत्नी दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हो गयी है.

पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कह रही है.

दहेज लोभी पति ने पत्नी को दिया तलाक.

क्या है पूरा मामला

  • ताजा मामला थाना देहात क्षेत्र की रहने वाली एक महिला का है.
  • महिला की शादी 6 साल पहले बाबूगढ़ के श्रावणी के रहने वाले एक व्यक्ति से हुई थी.
  • अब महिला की दो बेटियां भी हैं.
  • आरोप है कि दहेज में कार नहीं मिलने से महिला का पति लगातार उसे परेशान कर रहा था.
  • महिला के साथ उसका पति आए दिन मारपीट किया करता था.

ये भी पढ़ें: औरैया: पुत्र की चाह न पूरी होने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

महिला को निकाला घर से बाहर

एक दिन महिला के पति ने दहेज की लालच में आकर उसको घर से निकाल दिया और अपने मायके से दहेज लाने के लिए कहा. रोती- बिलखती महिला अपने मायके पहुंची और परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया.

कोर्ट में पीड़िता ने दायर की अपील

पीड़िता ने कोर्ट में भी एक अपील दायर की. कोर्ट में अपील दायर करने के बाद जब पीड़िता और उसका पति कोर्ट में निर्धारित तारीख पर पहुंचे तो पति ने उसको वहीं तीन बार तलाक तलाक तलाक कह दिया और चला गया.

ये भी पढ़ें: हापुड़ः दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति ने दिया ट्रिपल तलाक

पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

पीड़िता कोर्ट परिसर में ही रोती बिलखती रही और अपने मायके आ गई और अपने परिजनों को आपबीती बताई. बेटी की आपबीती सुनने के बाद परिजनों के होश उड़ गए और न्याय लेने के लिए तीन तलाक पीड़िता और उसके परिवार वाले पुलिस के पास पहुंच गए. उन्होंने आरोपी पति के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. वहीं, मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

मामले में विधिक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित कर दिया गया है. आगे इसमें अभियोग दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

-यशवीर सिंह, एसपी

हापुड़: जिले में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है. यहां दहेज में कार नहीं मिलने के कारण कलयुगी पति ने अपनी पत्नी को कोर्ट परिसर के बाहर तीन तलाक दे दिया. जिसके बाद पत्नी दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हो गयी है.

पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कह रही है.

दहेज लोभी पति ने पत्नी को दिया तलाक.

क्या है पूरा मामला

  • ताजा मामला थाना देहात क्षेत्र की रहने वाली एक महिला का है.
  • महिला की शादी 6 साल पहले बाबूगढ़ के श्रावणी के रहने वाले एक व्यक्ति से हुई थी.
  • अब महिला की दो बेटियां भी हैं.
  • आरोप है कि दहेज में कार नहीं मिलने से महिला का पति लगातार उसे परेशान कर रहा था.
  • महिला के साथ उसका पति आए दिन मारपीट किया करता था.

ये भी पढ़ें: औरैया: पुत्र की चाह न पूरी होने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

महिला को निकाला घर से बाहर

एक दिन महिला के पति ने दहेज की लालच में आकर उसको घर से निकाल दिया और अपने मायके से दहेज लाने के लिए कहा. रोती- बिलखती महिला अपने मायके पहुंची और परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया.

कोर्ट में पीड़िता ने दायर की अपील

पीड़िता ने कोर्ट में भी एक अपील दायर की. कोर्ट में अपील दायर करने के बाद जब पीड़िता और उसका पति कोर्ट में निर्धारित तारीख पर पहुंचे तो पति ने उसको वहीं तीन बार तलाक तलाक तलाक कह दिया और चला गया.

ये भी पढ़ें: हापुड़ः दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति ने दिया ट्रिपल तलाक

पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

पीड़िता कोर्ट परिसर में ही रोती बिलखती रही और अपने मायके आ गई और अपने परिजनों को आपबीती बताई. बेटी की आपबीती सुनने के बाद परिजनों के होश उड़ गए और न्याय लेने के लिए तीन तलाक पीड़िता और उसके परिवार वाले पुलिस के पास पहुंच गए. उन्होंने आरोपी पति के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. वहीं, मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

मामले में विधिक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित कर दिया गया है. आगे इसमें अभियोग दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

-यशवीर सिंह, एसपी

Intro:एंकर - हापुड़ में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है यहाँ दहेज में कार नही मिलने के कारण कलयुगी पति ने अपनी पत्नी को कोर्ट परिसर के बाहर तीन तलाक दिया है जिसके बाद पत्नी दर दर की ठोकरे खाने के लिए मजबूर जो गयी है पत्नी ने जिसके साथ 7 जन्मो तक जीने मरने के कसमे खाई आखिरकार उसने दहेज के लालच में आकर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया और कानून की परवाह किये बिना पति बड़े आराम से अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर रोता बिलखता छोड़कर चला गया। जिसके बाद तीन तलाक पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई वही मामला सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द की आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कह रही है

बाईट - डॉ० यशवीर सिंह (एसपी हापुड़)
बाईट - तीन तलाक पीड़िता
बाईट - परिजन

Body:बता दे कि ताजा मामला थाना देहात क्षेत्र की रहने वाली एक महिला का है जानकारी के अनुसार महिला की शादी 6 वर्ष पूर्व उसके पिता ने अपनी हैशियत के अनुसार बाबूगढ़ के श्रावणी निवासी से की गई थी और अब महिला के दो बच्ची भी है आरोप है कि दहेज में कम माल और कार नही मिलने से बजह से उसका पति उसको आया दिन परेशान किया करता था और उसके साथ मारपीट किया करता था एक दिन तो हद तब हो गयी जब उसके पति ने दहेज के लालच में आकर उसको घर से निकाल दिया और अपने मायके से दहेज लाने के लिए कहा। रोटी बिलखती महिला अपने मायके पहुँची और आप बीती अपने परिजनों को बताई लेकिन गरीबी के कारण महिला अपनी ससुराल वालों को दहेज और दहेज में कार नही दे पाई और उसने कोर्ट में एक अपील दायर की । कोर्ट में अपील दायर करने के बाद जब दोनों कोर्ट में निर्धारित तारीख पर पहुंचे तो आरोप है कि उसके पति ने उसको वही तीन बार तलाक तलाक तलाक कह दिया और चला गया जिसके बाद पीड़िता वही रोती बिलखती रही और आने मायके आ गयी और अपने परिजनों को आपबीती बताई। बेटी की आपबीती सुनने के बाद परिजनों के होश उड़ गए और न्याय लेने के लिए तीन तलाक पीड़िता और उसकी परिवार वाले पुलिस के पास पहुंच गए और आरोपी पति के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।वही मामला सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।Conclusion:.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.