ETV Bharat / state

मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट को तीन साल कारावस व अर्थदंड की सजा, 48 से ज्यादा दर्ज हैं मुकदमे

author img

By

Published : Jan 22, 2023, 8:44 AM IST

Updated : Jan 22, 2023, 9:52 AM IST

हापुड़ जिला एंव सत्र न्यायालय ने मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट तीन साल कारावास और 12 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है.

etv bharat
आशु जाट
एसपी अभिषेक वर्मा

हापुड़ः मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट को हापुड़ जिला एंव सत्र न्यायालय ने तीन साल कारावास और 12 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई. आशु जाट पर चोरी, लूट, हत्या और डकैती के 48 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि आशु जाट नोएडा के गौरव चंदेल हत्याकांड में भी शामिल था. हापुड़ पुलिस ने आशु जाट को मुंबई से गिरफ्तार किया था.

मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट को हापुड़ कोर्ट ने पुलिस अभिरक्षा से भागने के प्रयास के मामले में सजा सुनाई है. मिर्ची गैंग के सरगना कुख्यात आशु जाट पर ढाई लाख का इनाम था. हापुड़ पुलिस की जानकारी पर मुंबई पुलिस ने 5 सितंबर 2020 को मुंबई के विले पार्ले इलाके से आशु जाट को गिरफ्तार किया था. आशु जाट मुंबई में भेष बदलकर फल बेच रहा था. कुख्यात आशु जाट को भेष बदलने में माहिर माना जाता है. 7 सितंबर को हापुड़ पुलिस की 6 सदस्य टीम कड़ी सुरक्षा के बीच आशु जाट को लेकर पहुंची थी. हापुड़ पुलिस टीम जब दिल्ली रोड के पास पहुंची, तो आशु जाट ने एक सिपाही की पिस्टल छीनने का प्रयास कर मौके से भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसको दबोच लिया.

इसके बाद पुलिस के द्वारा ही इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इंद्रजीत सिंह ने फैसला सुनाया है. मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट पर धौलाना के भाजपा नेता चंद्रपाल और नोएडा के गौरव चंदेल हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है. आशु जाट पर ढाई लाख रुपये का इनाम था. गौरव चंदेल हत्याकांड के बाद से हापुड़ नोएडा सहित आसपास की पुलिस आशु जाट को तलाश कर रही थी. इसके बाद वह मुंबई भागकर भेष बदलकर रह रहा था. आशु जाट पर करीब 48 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. आशु जाट पर चोरी लूट हत्या और डकैती के मुकदमे दर्ज हैं. आशु जाट पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बन गया था.

एसपी अभिषेक वर्मा

हापुड़ः मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट को हापुड़ जिला एंव सत्र न्यायालय ने तीन साल कारावास और 12 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई. आशु जाट पर चोरी, लूट, हत्या और डकैती के 48 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि आशु जाट नोएडा के गौरव चंदेल हत्याकांड में भी शामिल था. हापुड़ पुलिस ने आशु जाट को मुंबई से गिरफ्तार किया था.

मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट को हापुड़ कोर्ट ने पुलिस अभिरक्षा से भागने के प्रयास के मामले में सजा सुनाई है. मिर्ची गैंग के सरगना कुख्यात आशु जाट पर ढाई लाख का इनाम था. हापुड़ पुलिस की जानकारी पर मुंबई पुलिस ने 5 सितंबर 2020 को मुंबई के विले पार्ले इलाके से आशु जाट को गिरफ्तार किया था. आशु जाट मुंबई में भेष बदलकर फल बेच रहा था. कुख्यात आशु जाट को भेष बदलने में माहिर माना जाता है. 7 सितंबर को हापुड़ पुलिस की 6 सदस्य टीम कड़ी सुरक्षा के बीच आशु जाट को लेकर पहुंची थी. हापुड़ पुलिस टीम जब दिल्ली रोड के पास पहुंची, तो आशु जाट ने एक सिपाही की पिस्टल छीनने का प्रयास कर मौके से भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसको दबोच लिया.

इसके बाद पुलिस के द्वारा ही इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इंद्रजीत सिंह ने फैसला सुनाया है. मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट पर धौलाना के भाजपा नेता चंद्रपाल और नोएडा के गौरव चंदेल हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है. आशु जाट पर ढाई लाख रुपये का इनाम था. गौरव चंदेल हत्याकांड के बाद से हापुड़ नोएडा सहित आसपास की पुलिस आशु जाट को तलाश कर रही थी. इसके बाद वह मुंबई भागकर भेष बदलकर रह रहा था. आशु जाट पर करीब 48 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. आशु जाट पर चोरी लूट हत्या और डकैती के मुकदमे दर्ज हैं. आशु जाट पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बन गया था.

Last Updated : Jan 22, 2023, 9:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.