हापुड़: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दल और उनके नेता सक्रिय होते जा रहे हैं. इसी क्रम में सत्ताधारी भाजपा सरकार के मंत्री अब क्षेत्र में जाकर लोगों को सरकार की उपलब्धियां भी गिना रहे हैं. साथ ही जनता को भाजपा के पक्ष में मतदान करने और पार्टी की उपलब्धियां की गिनाने से भी नहीं चूक रहे हैं.
इसी क्रम में बुधवार को उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के तीर्थ नगरी ब्रजघाट पहुंचे कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने यहां करोड़ों की लागत से कराए गए विकास कार्यों व योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया.
यह भी पढ़ें : लापरवाह अधिकारियों की वजह से सड़कों पर दौड़ रहे प्रतिबंधित डीजल वाले ऑटो
कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने प्रधानमंत्री शहरी आवासीय योजना के लाभार्थियों को घरों की चाबी सौंपी. वहीं, प्रधानमंत्री शहरी आवासीय योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए.
इस अवसर पर आशुतोष टंडन ने कहा कि योगी सरकार में लाखों बेरोजगार नौजवानों को नौकरी लगी. लोगों को रहने के लिए घर सहित उत्तर प्रदेश के विकास के लिए अनेक रचनात्मक कार्य किए गए.
2017 से पहले पूर्ववर्ती सरकारों में सिर्फ गुंडों और गुंडे राज का विकास हुआ जिस पर योगी सरकार ने अंकुश लगाते हुए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की.
आज प्रदेश में बड़े-बड़े औद्योगिक घराने निवेश करने के लिए आ रहे हैं. इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा. हमारी आस्था के केंद्र पिछली सरकारों में उपेक्षित रहे. कुंभ के ऐतिहासिक आयोजन का दुनिया ने लोहा माना. 22 से 23 करोड़ लोगों ने यहां स्नान किया.