हापुड़: जिले से एक इंसानियत को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है. थाने और चौकी के बीच में सरे राह एक कथित साधु को दबंग युवकों ने लात-घूसों व डंडों से जमकर पीटा है. साधु हाथ जोड़ता रहा मगर दंबगों पर कोई असर न हुआ. राहगीर निकलते रहे मगर किसी ने दबंगों से कथित साधु को बचाने का प्रयास नहीं किया. साधु को पीटने के बाद दबंग साधु को वहीं सड़क पर अचेत अवस्था में छोड़ कर निकल गए. किसी व्यक्ति ने कथित साधु का वीडियो बनाकर सोशल मीड़िया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस विभाग हड़कंप मच गया है. पुलिस आरोपियों कि तलश करने में जुट गई है.
वहीं, दबंग युवक जिस प्रकार कथित साधु को सरेराह बेरहमी से पीट रहे हैं उससे लगता है कि दबंगों को योगी सरकार सख्ती और कानून से कोई खौफ नहीं है. वीडियो में मारते वक्त युवक कथित साधु पर शराब पीने का आरोप लगा रहे हैं.
वहीं दंबगों के इस अमानवीय कृत्य के बाद सवाल यह भी उठ रहे हैं कि अगर कथित साधु ने किसी प्रकार की बदसलूकी की थी तो युवकों ने चंद कदमों कि दूरी पर स्थित नगर कोतवाली व चौकी पर क्यों शिकायत नहीं की. योगी सरकार में किसी साधु कि पिटाई पुलिस कि कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर रही है. वहीं जब उक्त मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा से फोन पर बात करने की कोशिश की गई मगर उनसे संपर्क नहीं हो पाया.