ETV Bharat / state

गोवा पुलिस ने जाली करंसी के मामले में सपा नेता को किया गिरफ्तार - गोवा पुलिस

गोवा पुलिस ने सपा के वरिष्ठ नेता और भट्टा कारोबारी मुज्जमिल हयात को जारी करंसी मामले में गिरफ्तार कर गोवा ले गई है. मुज्जमिल को सपा और बसपा के वरिष्ठ नेताओं का करीबी माना जाता है.

मुज्जमिल हयात.
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 5:40 PM IST

हापुड़: गोवा पुलिस जिले के भट्टा व्यापारी और सपा के वरिष्ठ नेता मुज्जमिल हयात को नकली नोटों का कारोबार करने के मामले में गिरफ्तार कर गोवा ले गई. मुज्जमिल की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिस व खुफिया विभाग की इकाइयां भी सक्रिय हो गई हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि मुज्जमिल से पूछताछ के बाद कई और नाम प्रकाश में आ सकते हैं.

मामले की जानकारी देते एसपी.

कौन हैं मुज्जमिल हयात

  • गढ़ कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला मुज्जमिल हयात एक बड़ा भट्टा कारोबारी है.
  • वह वर्तमान में सपा का वरिष्ठ नेता है.
  • सपा और बसपा के कई बड़े नेताओं से मुज्जमिल हयात के काफी अच्छे सम्बंध रहे हैं.
  • गोवा पुलिस अचानक गढ़मुक्तेश्वर पहुंची और सपा नेता के घर छापेमारी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: जब गांधी ने कहा था, 'मैं दलित के घर बतौर लड़की पैदा होना चाहता हूं'

  • मुज्जमिल हयात के एक करीबी के घर से गोवा पुलिस को करीब 55 हजार रुपये की जाली करंसी बरामद हुई.
  • गोवा पुलिस ने जब करीबी से गहनता से पूछताछ की तो उसमें मुज्जमिल हयात का नाम सामने आया.
  • गोवा पुलिस ने सपा नेता मुज्जमिल हयात को गिरफ्तार कर घंटों पूछताछ की.
  • पुलिस ने मुज्जमिल हयात को मेडिकल परीक्षण के बाद कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर आपने साथ गोवा ले गई.

ये भी पढ़ें: नकली कीटनाशक फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो करोड़ की दवाइयां सील

गोवा पुलिस ने मुज्जमिल हयात को जारी करंसी नोटों के मामले में गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है.
-डॉ. यशवीर सिंह, एसपी

हापुड़: गोवा पुलिस जिले के भट्टा व्यापारी और सपा के वरिष्ठ नेता मुज्जमिल हयात को नकली नोटों का कारोबार करने के मामले में गिरफ्तार कर गोवा ले गई. मुज्जमिल की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिस व खुफिया विभाग की इकाइयां भी सक्रिय हो गई हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि मुज्जमिल से पूछताछ के बाद कई और नाम प्रकाश में आ सकते हैं.

मामले की जानकारी देते एसपी.

कौन हैं मुज्जमिल हयात

  • गढ़ कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला मुज्जमिल हयात एक बड़ा भट्टा कारोबारी है.
  • वह वर्तमान में सपा का वरिष्ठ नेता है.
  • सपा और बसपा के कई बड़े नेताओं से मुज्जमिल हयात के काफी अच्छे सम्बंध रहे हैं.
  • गोवा पुलिस अचानक गढ़मुक्तेश्वर पहुंची और सपा नेता के घर छापेमारी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: जब गांधी ने कहा था, 'मैं दलित के घर बतौर लड़की पैदा होना चाहता हूं'

  • मुज्जमिल हयात के एक करीबी के घर से गोवा पुलिस को करीब 55 हजार रुपये की जाली करंसी बरामद हुई.
  • गोवा पुलिस ने जब करीबी से गहनता से पूछताछ की तो उसमें मुज्जमिल हयात का नाम सामने आया.
  • गोवा पुलिस ने सपा नेता मुज्जमिल हयात को गिरफ्तार कर घंटों पूछताछ की.
  • पुलिस ने मुज्जमिल हयात को मेडिकल परीक्षण के बाद कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर आपने साथ गोवा ले गई.

ये भी पढ़ें: नकली कीटनाशक फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो करोड़ की दवाइयां सील

गोवा पुलिस ने मुज्जमिल हयात को जारी करंसी नोटों के मामले में गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है.
-डॉ. यशवीर सिंह, एसपी

Intro:एंकर - गोवा पुलिस ने हापुड के भटटा व्यापारी सपा के वरिष्ठ नेता को नकली नोटो का कारोबार करने के मामले में गिरफ्तार कर गोवा ले गई पकडा गया युवक समाजवादी पार्टी का बडा नेता मुज्जमिल हयात है जिसके सपा बसपा के वरिष्ठ नेताओं एवं मंत्री करीबी माना जाता है मुज्जमिल की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिस व खुफिया विभाग की इकाइयां भी सक्रिय हो गई है कयास लगाए जा रहे है मुज्जमिल से पूछताछ के बाद कई और नाम प्रकाश में आ सकते है


बाईट - डॉ० यशवीर सिंह (एसपी हापुड़)

Body:वीओ आपको बता दें गढ़ कोतवाली क्षेत्र में रहने वाला मुज्जलील हयात एक बड़ा भट्टा कारोबारी है और वर्तमान में सपा का वरिष्ठ नेता है और सपा और बसपा के कई बड़े नेताओं मंत्रियों से काफी अच्छे सम्बंध रहे है बता दे कि गोवा पुलिस अचानक गढ़मुक्तेश्वर पहुंची और व्यापारी / सपा नेता के घर छापेमारी शुरू कर दी जिमसें जानकारी के अनुसार मुज्जमिल हयात के एक करीबी के घर से गोवा पुलिस को करीब 55 हजार रुपये की जाली करंसी बरामद हुई और गोवा पुलिस ने जब उससे गहनता से पूछताछ की तो उसमें हापुड के भट्टा व्यापारी मुज्जमिल हयात का नाम सामने आया जिसके आरोप में गोवा पुलिस ने सपा नेता मुज्जमिल हयात को गिरफ्तार कर लिया और घण्टो तक पूछताछ की जिसके बाद पुलिस ने मुज्जलील हयात को मेडिकल परिक्षण के बाद कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर आपने साथ गोवा ले गई Conclusion:.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.