हापुड़ः जिले के एसपी दीपक भूकर का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है. पुलिस और गो तस्करों से मुठभेड़ के दौरान एक गौ तस्कर के पैर में गोली लग गई है, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गया. पुलिस तस्कर की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने गो तस्करों के पास से मोटरसाइकिल, तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किया हैं.
मामला जनपद हापुड़ गढ़ कोतवाली क्षेत्र का है. गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लाबख्शपुर में मुखबिर द्वारा गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई. गौ तस्करों ने पुलिस पर लगातार फायर कर दिए. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से फिरोज के पैर में गोली लग गई है. गोली लगने से गो तस्कर फिरोज घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.
दूसरा गो तस्कर रिजवान अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है. जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है. पुलिस ने पकड़े गए गौ तस्कर से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस पकड़े गए गो तस्कर फिरोज से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस आरोपी गो तस्कर का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.
गढ़ सीओ पवन कुमार ने बताया कि फरार गो तस्कर रिजवान की तलाश की जा रही है. जल्द ही फरार गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और साथ ही उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी कर इनका अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. पुलिस द्वारा गो तस्करों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप