हापुड़: पश्चिम यूपी के लोगों और पुलिस के लिए सिरदर्द बना मिर्ची गैंग का सरगना बदमाश आशु उर्फ धर्मेंद्र और उसके साथियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जबकि एक लाख का इनामी आशु पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा.
भागने में सफल रहा इनामी बदमाश
आपको बता दें 9 सितंबर को दिनदहाड़े बीजेपी नेता राकेश शर्मा को मौत के घाट उतारने वाला मुख्य आरोपी आशु उर्फ धर्मेंद्र के जिले में आने की सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी थी. पुलिस पुरे इलाके में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच शुरू कर दी. गाजियाबाद की ओर से आ रही कार को पुलिस और स्वाट टीम ने रोकने की कोशिश की तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जबकि गैंग का सरगना एक लाख का इनामी बदमाश आशु भागने में कामयाब रहा.
इसे भी पढ़ें-हापुड़: अधिशासी अभियन्ता का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल, निलंबित
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों गिरफ्तार किया. पुलिस फरार हुए एक लाख के इनामी बदमाश आशु की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कई अवैध हथियार और एक कार बरामद की है. पकड़े गए बदमाशों पर कई आपराधिक मामलों का दर्ज होना बताया जा रहा है.