हापुड़: पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हिंडालपूर गांव में एक बुजुर्ग महिला का खून से लथपथ शव मिला है. मामले की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. बुजुर्ग महिला के सिर और कान के पास चोट के निशान मिले हैं. परिजन इसे लूट के बाद हत्या का मामला बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
बता दें कि मामला हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हिंडालपूर गांव का है. यहां गांव के एक घर में एक बुजुर्ग महिला लक्ष्मी (65) घर पर अकेली थी. बताया जा रहा है कि पड़ोसी जब किसी काम से उसके घर गया तो देखा कि खून से लथपथ बुजुर्ग महिला का शव पड़ा है. इसकी सूचना पड़ोसी ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान बुजुर्ग महिला के रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए.
वृद्ध महिला के सिर पर चोट के निशान मिले. मृतक महिला के कानों पर भी चोट के निशान थे और उसके कान से कुंडल भी गायब थे. इसके चलते परिजनों ने लूट के बाद हत्या की आशंका जताई है. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला के दो बेटे हैं. छोटा बेटा प्रशांत उर्फ पिंटू गाजियाबाद में दूध की सप्लाई का काम करता है. बड़ा बेटा तुषार उर्फ बिट्टू आरपीएफ में लखनऊ में तैनात है. बताया जा रहा है कि घटना के समय महिला घर में अकेली थी.
यह भी पढ़ें- आम के बाग में मिला बुजुर्ग का शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका..
मौके पर मौजूद पुलिस ने डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच की है. इस दौरान पुलिस को मौके से एक पत्थर मिला है, जिसे जांच के लिए पुलिस अपने साथ ले गई है. एएसपी सर्वेश कुमार मिश्र ने बुजुर्ग महिला का शव मिलने की पुष्टि की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप