ETV Bharat / state

लिव इन में रह रही युवती की बिल्डिंग से गिरकर मौत, परिजन बोले- गैर समुदाय के युवक ने की हत्या - प्रेम प्रसंग ने युवती ने की आत्महत्या

हापुड़ में बिल्डिंग से गिरकर लिव इन में रह रही युवती की मौत (Girl dies after falling from building in Hapur) हो गई. आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल पर मामले की जांच की जा रही है.

छत से गिरकर युवती की मौत हो गई.
छत से गिरकर युवती की मौत हो गई.
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 4:00 PM IST

छत से गिरकर युवती की मौत हो गई.

हापुड़ : जिले के आनंद विहार कॉलोनी में एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की रविवार की रात बिल्डिंग की छत से गिरकर मौत हो गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान उसने दम तोड़ दिया. परिजनों ने गैर समुदाय के युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

तलाकशुदा थी युवती : मामला हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के आनंद विहार कॉलोनी का है. सोनम यहां करीब 4 साल से रह रही थी. उसकी शादी हुई थी लेकिन पति से उसका तलाक हो चुका था. वह फ्रीगंज रोड पर स्थित एक अस्पताल में नर्स थी. इसी अस्पताल में एक युवक मोहसिन भी काम करता था. परिजनों का आरोप है कि मोहसिन ने सोनम को अपना नाम राहुल बताया था. दोनों में नजदीकियां बढ़ी तो वे लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. हालांकि बताया जा रहा है कि अस्पताल के रजिस्टर में आरोपी युवक का नाम मोहसिन ही दर्ज है. अस्पताल में उसने अपना नाम राहुल बता रखा था. अस्पताल में सब उसे राहुल के नाम से ही जानते थे.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार : मृतका के परिजनों के अनुसार करीब 2 साल पहले राहुल सोनम के संपर्क में आया था. मोहसिन और सोनम लिव इन में रह रहे थे. सोनम को युवक के गैर समुदाय का होने की जानकारी हुई तो उसने विरोध जताना शुरू कर दिया. इसके बाद मोहसिन ने सोनम का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया. रविवार की रात सोनम की दूसरी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस सोनम को लेकर अस्पताल पहुंची. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोनम शर्मा के भाई ने हापुड़ कोतवाली में मोहसिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. सोनम की बड़ी बहन ने आरोपी युवक पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें : शराब पीने को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई की ईंट और चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट

बारिश में कच्चे मकान की छत गिरने से छह बच्चे दबे, दो की मौत

छत से गिरकर युवती की मौत हो गई.

हापुड़ : जिले के आनंद विहार कॉलोनी में एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की रविवार की रात बिल्डिंग की छत से गिरकर मौत हो गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान उसने दम तोड़ दिया. परिजनों ने गैर समुदाय के युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

तलाकशुदा थी युवती : मामला हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के आनंद विहार कॉलोनी का है. सोनम यहां करीब 4 साल से रह रही थी. उसकी शादी हुई थी लेकिन पति से उसका तलाक हो चुका था. वह फ्रीगंज रोड पर स्थित एक अस्पताल में नर्स थी. इसी अस्पताल में एक युवक मोहसिन भी काम करता था. परिजनों का आरोप है कि मोहसिन ने सोनम को अपना नाम राहुल बताया था. दोनों में नजदीकियां बढ़ी तो वे लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. हालांकि बताया जा रहा है कि अस्पताल के रजिस्टर में आरोपी युवक का नाम मोहसिन ही दर्ज है. अस्पताल में उसने अपना नाम राहुल बता रखा था. अस्पताल में सब उसे राहुल के नाम से ही जानते थे.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार : मृतका के परिजनों के अनुसार करीब 2 साल पहले राहुल सोनम के संपर्क में आया था. मोहसिन और सोनम लिव इन में रह रहे थे. सोनम को युवक के गैर समुदाय का होने की जानकारी हुई तो उसने विरोध जताना शुरू कर दिया. इसके बाद मोहसिन ने सोनम का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया. रविवार की रात सोनम की दूसरी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस सोनम को लेकर अस्पताल पहुंची. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोनम शर्मा के भाई ने हापुड़ कोतवाली में मोहसिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. सोनम की बड़ी बहन ने आरोपी युवक पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें : शराब पीने को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई की ईंट और चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट

बारिश में कच्चे मकान की छत गिरने से छह बच्चे दबे, दो की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.