हापुड़: शहर के मुख्य चौराहे नेहरू चौक पर कांग्रसियों ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रसियों ने भाजपा विरोधी नारे लगाए. साथ ही संबित पात्रा मुर्दाबाद के नारों के साथ संबित पात्रा को फांसी दो के नारे भी लगाए. वहीं लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सैयद अजाजुद्दीन और नगर पालिका चैयरमैन सुनीव बाटला सहित आधा दर्जन से अधिक कांग्रेसियों खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
इस दौरान कांग्रेसियों ने संबित पात्रा पर डिबेट के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी को लेकर अशोभनीय टिप्पणी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि संबित पात्रा की टिप्पणी से उन्हें गहरा आघात पहुंचा, जिसके चलते उनकी मौत हो गई.
इस घटना को लेकर कांग्रेसियों भाजपा के राट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का शहर के मुख्य चौराहे नेहरू चौक पर पुतला फुंक कर विरोध प्रकट किया. करीब आधे घंटे तक शहर के मुख्य चौराहे पर चले पुतला फूंकने के कार्यक्रम की पुलिस प्रशासन को पहले से सूचना नहीं थी. जब इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को लगी तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस पर पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने और बिना परमिशन के पुतला फूंकने को लेकर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सैयद अजाजुद्दीन और नगर पालिका चैयरमैन सुनीव बाटला सहित आधा दर्जन से अधिक कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.