हापुड़: जिले में गुमशुदगी दर्ज होने के बाद युवती की बरामदगी पुलिस के लिए ही सिरदर्द बन गई, जब सत्ता पक्ष के नेताओं, भाजपा से नगर पालिका चेयरमेन प्रफुल समेत संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता नगर कोतवाली में हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए. हिन्दू संगठन के नेताओं ने कोतवाली में बैठकर युवती को न छोड़ने तक धरना देने की चेतावनी दी और फिर धरने पर बैठ गए. वहीं सूचना मिलते ही एसपी संजीव सुमन मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया.
जानिए क्या है पूरा मामला
15 दिन पहले नगर कोतवाली क्षेत्र रहने वाली एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी. युवती की मां ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. कोतवाली पुलिस ने सोमवार को मेरठ के एक गांव से युवती को बरामद कर लिया. मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस होने के कारण युवती के बयान नहीं हो सके और पुलिस परिजनों को शाम तक युवती के बयान होने के आश्वासन देती रही, लेकिन कानूनी कार्रवाई पूरी नहीं होने के कारण युवती को परिजनों को सौंपा गया.
ये भी पढ़ें- हापुड़: महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने किया सड़क जाम, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इसकी सूचना हिन्दू संगठन के नेताओं को मिल गई. संगठन के कार्यकर्ता नगर कोतवाली पहुंच गए और हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए. भाजपा से नगर पालिका चेयरमैन प्रफुल्ल भी थाने पहुंचे और धरने पर बैठ गए. हंगामे की सूचना मिलते ही एसपी थाने में पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया.