हापुड़: भाजपा नेता प्रवीण सेठी के पिता के निधन पर आयोजित शोक सभा में सम्मिलत होने भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हिंदू-मुस्लिम भारत का स्वाभिमान हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति जमीन खिसकते देख राहुल गांधी और ओवैसी देश को गुमराह कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह दोनों नेता जिन्ना बनने की हसरत रखते है लेकिन देश की 130 करोड़ जनता दोबारा जिन्ना पैदा नहीं होने देगी. विनीत शारदा ने कहा कि केंद्र की सरकार इच्छा शक्ति की सरकार है. नेहरू युग का अंत हो गया है और अब मोदी युग की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि नेहरू युग में मुसलमानों का शोषण हुआ है.
शारदा ने कहा कि दंगाई की कोई जात नहीं होती है. जनता रामराज चाहती है. उन्हाेंने कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों को सम्मान देना चाहती है. नागरिकता संशोधन कानून से भारत में रहने वाले किसी व्यक्ति को परेशानी नहीं है. कुछ राजनीति लोग झूठा प्रचार कर जनता को गुमराह कर रहे हैं.
भाजपा सरकार के गुन गाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के रूप में जनता को राम मिलें है. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को कृष्ण का स्वरूप बताया. कहा कि उनके द्वारा अब तक प्रस्तुत की गई प्रत्येक नीति और कानून सफल रहे हैं.