हापुड़/सहारनपुर/मुजफ्फरनगर: अग्निपथ योजना के विरोध में हापुड़ में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान ट्रैक्टर तहसील परिसर के अंदर ले जाने को लेकर किसानों की एसडीएम से नोकझोंक भी हुई. अंत में भाकियू के नेताओं ने मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अफसरों को सौंपा.
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी कुशल पाल आर्य के नेतृत्व में हापुड़ सदर तहसील में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. किसान अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग कर रहे थे. किसानों ने कहा कि बच्चों का भविष्य खराब नहीं होने देंगे. जब तक यह योजना वापस नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
किसान तहसील में ट्रैक्टर ट्राली लेकर अंदर जा रहे थे, इस बीच एसडीएम सदर दिग्विजय सिंह ने ट्रैक्टर तहसील में न ले जाने के लिए कहा. इसे लेकर किसानों की एसडीएम से नोकझोंक हुई. बाद में उच्च अधिकारियों के दखल के बाद मामला शांत हुआ. अंत में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन अफसरों को सौंपा गया.
मुजफ्फरनगर में संयुक्त किसान मोर्चा ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस मौके पर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी धरनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. कहा कि इस योजना से नौजवानों का भविष्य खराब हो जाएगा. उन्होने कहा कि भाकियू इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी. मोर्चा की ओर से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अफसरों को सौंपा गया. इसमें अग्निपथ योजना को लेकर कई मांगें उठाई गईं.
सहारनपुर में भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में सयुंक्त किसान मोर्चा ने जिला कार्यालय पर धरना दिया. भारतीय किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष विनय चौधरी ने कहा कि अग्निपथ योजना के जरिये युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. यह योजना युवाओं के लिए छलावा है. प्रदर्शन के अंत में मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया गया. अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप