हापुड़: 18 महीने में धन दोगुना करने का लालच देकर करीब 300 करोड रुपए की ठगी करने वाले नटवरलाल पर हापुड़ पुलिस-प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता ही जा रहा है. पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र से करीब ₹300 करोड़ रुपए की ठगी करने वाली निफ्टेक ग्लोबल कंपनी के डायरेक्टरों की करीब 30 लाख रूपए की संपत्ति को शनिवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया है. इससे पहले भी हापुड़ पुलिस-प्रशासन द्वारा फ्रॉड कंपनी की करोड़ों रुपए की संपत्ति को जब्त की जा चुकी है. इसके अलावा फ्रॉड कंपनी की अन्य संपत्तियों को भी चिन्हित किया जा रहा है. संपत्तियों को चिन्हित करने के बाद पुलिस-प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ का है. जनपद के गढ़ क्षेत्र में निफ्टेक ग्लोबल कंपनी द्वारा लोगों को 18 महीने में धन दोगुना करने का लालच देकर एनसीआर क्षेत्र से करीब 300 करोड़ रुपए की ठगी की गई थी. जैसे ही यह मामला सामने आया वैसे ही पुलिस प्रशासन ने कंपनी के डायरेक्टर पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था. पुलिस कंपनी के डायरेक्टरों को पहले ही जेल भेज चुकी है. अब लगातार निफ्टेक ग्लोबल कंपनी द्वारा खरीदी गई संपत्तियों को चिन्हित कर गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जा रहा है.
आज भी निफटैक ग्लोबल कंपनी के डायरेक्टर थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव चांदनेर निवासी अशोक चौहान की जमीन की कुर्की किया है. जिसकी कीमत लगभग ₹30 लाख रुपए बताई जा रही है. बहादुरगढ़ रोड पर गांव चांदनेर के जंगल में इस संपत्ति को गढ़मुक्तेश्वर सीओ स्तुति सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार पवन कुमार यादव द्वारा कुर्की की कार्रवाई की गई. कंपनी के डायरेक्टर नटवरलाल अशोक पर करीब 32 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा कंपनी के डायरेक्टर पर गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति मकान, खेत, दुकान इत्यादि को गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत जब्त किया जा चुका है.
हापुड़ पुलिस ने अब तक अवैध रुप से अर्जित करीब ₹25 करोड 20 लाख रुपए की संपत्ति को जब्त कर चुकी है.तथा बाकी अवैध संपत्ति भी चिन्हित की जा रही है. बाकी अवैध संपत्ति को चिन्हित करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले पर गढ़ सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि हापुड़ जिला अधिकारी के आदेश के अनुपालन में अशोक व उसके गैंग द्वारा अनाधिकृत रूप से अर्जित संपत्ति व धन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुर्की की गई है.
यह भी पढ़ें: लोगों से ठगी करने वाली कंपनी का ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार