हापुड़ : पुलिस ने हथियारों की बड़ी खेप के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 18 तमंचे, 1 रिवाल्वर, एक अवैध पोनिया सहित भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद की है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की धौलाना थाना पुलिस ने इंतजार और जावेद नाम के दो बदमाशों को हथियार की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश इंतजार पर चोरी, हत्या, धोखाधड़ी सहित कई मामले दर्ज हैं, जो कि एक हिस्ट्रीशीटर भी है, जबकि पकड़ा गया बदमाश जावेद भी एक शातिर किस्म का अपराधी है. जिस पर संगीन अपराधों से संबंधित दो मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ेंः उन्नाव: लखनऊ हाईवे के किनारे असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद
पुलिस ने बताया गया कि पकड़े गए आरोपी थाना धौलाना के गांव बझेड़ा कला में घर के अंदर हथियारों को बनाने का काम करते आ रहे थे, ये लोग 5 हजार से 7 हजार रुपये में इन हथियारों की सप्लाई किया करते थे.
हथियारों की तैयार की गई खेप आने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में प्रयोग किए जाने की भी आशंका पुलिस ने जाहिर की है. पुलिस इस मामले में अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है.
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि आरोपी बदमाश फोन कॉल पर हथियारों की बुकिंग किया करते थे. लोगों को हथियार सप्लाई किया करते थे. सभी तथ्यों को समायोजित करते हुए आरोपियों की कॉल हिस्ट्री भी पुलिस खंगाल रही है. पुलिस इस मामले में आगे भी खुलासा करने की बात कह रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप