हापुड़: जनपद के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एक दुष्कर्म पीड़िता ने दुष्कर्म करने वाले आरोपियों पर घर में घुसकर मारपीट के बाद तेजाब डालने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि दुष्कर्म करने वाले आरोपी हथियारों लैस होकर घर में जबरन घुस आए. साथ ही पीड़िता के परिजनों ने विरोध किया तो आरोपियों ने पीड़िता के परिजनों के साथ भी मारपीट करते हुए पीड़िता के पैरों पर तेजाब फेंक दिया.
वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. तेजाब गिरने से पीड़िता के पैर झुलस गए, जिसके बाद पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने इस घटना को कूड़ा डालने का विवाद भी बताया है और दुष्कर्म के मामले को दोनों तरफ से आपसी विवाद भी बता रही है. पुलिस मामले में गंभीरता से जांच करने की बात कह रही है.