हापुड़: थाना देहात क्षेत्र स्थित इंदरगढ़ी कॉलोनी में महाशिवरात्रि के कार्यक्रम में भांग का दूध पीने से 11 बच्चों समेत 21 लोग बीमार हो गए. पीड़ितों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. गंभीर रूप से पीड़ित 11 बच्चों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के कई बड़े अधिकारी अस्पताल पहुंच गए. एडीएम ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.
- जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के इंदरगढ़ी कॉलोनी में मंदिर पर महाशिवरात्रि के कार्यक्रम में भांग का दूध बंट रहा था.
- स्थानीय बच्चों ने भी दूध समझकर भांग का दूध पी लिया.
- इसके बाद 11 बच्चे बीमार पड़ गए, जिससे उनके परिजनों में अफरातफरी मच गई.
- आनन-फानन में डायल 100 को मामले की सूचना दी गई.
- डायल 100 ने बीमारों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
- एडीएम जयनाथ यादव व सदर एसडीएम सत्यप्रकाश पटेल ने अस्पताल जाकर बच्चों का हाल जाना.
भांग का नशीला दूध पीने से कुछ लोग बीमार हो गए थे. 11 बच्चों को अस्पताल लाया गया था. प्राथमिक उपचार कर दिया गया है और सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.
-राजवीर सिंह, सीएमओ